जबलपुर। तिलवारा थाना अंतर्गत सगड़ा क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक की रक्तरंजिश लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह सगड़ा मैदान में कुछ लोगों ने खून से सनी लाश देखी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। वहीं पास में एक पत्थर पड़ा मिला है, जिस पर खून लगा हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आरोपी ने पहले किसी धारदार हथियार से हमला करने के बाद पत्थर पटककर युवक की हत्या की है।
पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की सगड़ा मैदान के पास एक युवक की लाश पड़ी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान चौकीताल निवासी 30 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक नीरज के चेहरे पर चोट के निशान हैं। वहीं पास मिले पत्थर से आशंका है कि हथियार से हमला करने के बाद पत्थर पटकर कर नीरज की हत्या की गई है। पुलिस घटना का पता लगाने मृतक के परिजनों और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved