काबुल। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को काबुल से पूर्व की ओर ले जा रहे एक काफिले के साथ चल रहे अफगानी पुलिस के पांच कर्मियों की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। अफगानिस्तान में ‘संयुक्त राष्ट्र सहायता अभियान’ ने इस घटना की पुष्टि की है। अफगानिस्तान में ‘संयुक्त राष्ट्र सहायता अभियान’ ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस घटना में यूएन के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।
घटना के बाद यूएनएमए ने कहा कि सुरोबि जिले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों की मौत पर अफगानिस्तान में तैनात संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों को दुख है। यूएनएमए ने ट्वीट किया, ‘हमले में संयुक्त राष्ट्र का कोई कर्मी हताहत नहीं हुआ न ही कोई वाहन क्षतिग्रस्त हुआ। हमला सुरक्षा कर्मियों के एक वाहन पर हुआ जो संयुक्त राष्ट्र के काफिले के साथ चल रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved