गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अपराधों के ग्राफ में कमी लाये जाने हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध एक अभियान के रूप में कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है । इसी तहत जिले के चांचौड़ा थाना अंतर्गत ग्राम भानपुरा में कंजर समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब बनाये जाने की जानकारी लगातार मिल रही थी । जानकारी की तस्तदीक हेतु आज तडके सुबह पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों से एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्या सिंह राजावत के नेतृत्व में ग्राम भानपुरा में दबिश दिलाई गई । दबिश टीमों द्वारा जैसे ही गांव में दबिश दी और डेरे के पास नाले किनारे कच्ची शराब उतार रहे लोगों को घेराबंदी की गई तो भट्टियों के पास मौजूद 10-15 लोगों द्वारा लहान से भरी टंकियों एवं शराब को फैला दिया और वहीं पास में रखे फर्सा, लुहांगी, लाठी आदि हथियार उठाकर एक राय होकर पुलिस को गाली गलौज करने लगे पुलिस द्वारा उक्त लोगों की पहचान करते हुए उन्हे पकडऩा चाहा तो बदमाश 1-देवेन्द्र पुत्र मुंशीलाल कंजर, 2-मुकेश पुत्र मुंशीलाल कंजर, 3-दीपू पुत्र भारत सिंह कंजर, 4-राकेश पुत्र मुंशीलाल कंजर, 5-जसवंत पुत्र फूल सिंह कंजर, 6-सोनू पुत्र राकेश कंजर, 7-सेमपाल पुत्र मानसिंह कंजर एवं 5-7 अन्य लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया जिसमें कुछ पुलिस वालों को चोटें आई ।
7 नामजद व 7 अज्ञात बदमाशों पर एफआईआर
इसी प्रकार पुलिस पार्टी पर हमला करने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने पर आरोपीगण 1-देवेन्द्र पुत्र मुंशीलाल कंजर, 2-मुकेश पुत्र मुंशीलाल कंजर, 3-दीपू पुत्र भारत सिंह कंजर, 4-राकेश पुत्र मुंशीलाल कंजर, 5-जसवंत पुत्र फूल सिंह कंजर, 6-सोनू पुत्र राकेश कंजर, 7-सेमपाल पुत्र मानसिंह कंजर एवं 5-7 अन्य के विरुद्ध थाना चांचौड़ा में अप.क्र. 368/22 धारा 307, 147, 148, 149, 353, 332, 294, 186 भादवि एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3/4 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । पुलिस द्वारा दोनों ही मामलों में आरोपियों की सघनता से तलाश की जा रही और जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved