इंदौर। बडग़ोंदा (Badgonda) के रासनिया (Rasnia) माल मोगरा घाटी गांव (Mogra Valley Village) में जमीन विवाद (land dispute) में एक गुट ने दूसरे गुट के घर (Home) में घुसकर हथियारों (weapons) से हमला कर दिया था। विवाद के दौरान पहुंची दो थानों (Station) की पुलिस (Police) पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया और उनके वाहन (Vehicle) में भी तोडफ़ोड़ की। घटना में दो पुलिस अधिकारी (Police officer) भी घायल हुए।
दोनों गुटों की ओर से शामिल हमलावरों (Raiders) के हाथों में तलवार, गोफन, लाठियां थीं। हवाई फायर भी हुए थे। मौके पर पुलिस पहुंची तो बवाल बढ़ गया। हमलावरों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया, जिसमें बडग़ोंदा टीआई मनोज मालवीय, बेटमा टीआई संजय शर्मा और कई पुलिस वाले घायल हुए। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया और हमलावर विजय उर्फ बड़ा भील, लालाराम, सुखराम, महेश, मांगलिया निवासी राहुल, जितेंद्र, चैनपुर निवासी राकेश, रायकुंडा निवासी खडक़, लाल माल निवासी रवि, सुनील और रितेश पर प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों पर बलवा, हत्या का प्रयास सहित आधा दर्जन धाराएं लगाई गई हैं।