इंदौर। नशे के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में अभियान चला। पुलिस ने 14 आरोपियों से 63 लीटर से अधिक शराब जब्त (liquor confiscated) की। उन्हें गिरफ्तार भी किया। पुलिस ने हाईवे के ढाबों और होटलों (Dhabas & Hotels) पर भी सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम हाईवे के राजपूताना ढाबे पर भी पहुंची, जहां कई लोग शराब पीते मिले। इनमें अशरफ, राहुल, मोहम्मद शकील, निजाम खां, नीरज दत्त, अमित, प्रशांत उर्फ छोटे ठाकुर, मोहम्मद यूनुस, तहसीन, करण, राजेश, विनोद, लखन, फारुख अली, आसिफ उर्फ मामा, शंकर, धरम पाल, करण, मयंक मिश्रा, मंसूर खान, मोहम्मद दिलशाद, नदीम, विजयसिंह, रमेश, जितेंद्र और मुकेश धाकड़ शामिल हैं। आजाद नगर, तेजाजी नगर, राऊ, मल्हारगंज, एमआईजी, खजराना, तिलक नगर, सेंट्रल कोतवाली, एमजी रोड़, तुकोगंज, संयोगितागंज, पलासिया, हीरा नगर, बाणगंगा, छत्रीपुरा से भी नशेडिय़ों को पकड़ा। नशामुक्ति अभियान के तहत 10 स्थानों पर जागरूकता रैली कार्यक्रम भी किए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved