भोपाल। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमीनों को लेकर राजनीतिक हमले अभी भी जारी हैं। जब वे कांग्रेस में थे, तब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सिंधिया पर जमीनों को लेकर आरोप लगाते थे, हालांकि झा ने जमीनों से जुड़े दस्तावेज कभी जारी नहीं किए थे। अब सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए हैं तो कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सिंध्यिा पर जमीनों को लेकर हमले शुरू
कर दिए हैं। केके मिश्रा ने ग्वालियर में शिवाजी गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित ग्वालियर से जुड़े दस्तावेजों को सिंधिया से जोड्कर आरोप लगाए हैं। समिति को जो जमीन आवंटित की गई थी,वह जयविलास परिसर ग्वालियर की है। कांंग्रेस नेता ने दस्तावेजों के जरिए आरोप लगाए हैं कि गृह निर्माण सोसायटी भूमिहीन लोगों के उद्धार के लिए बनाइ गई थी। मिश्रा के अनुसार सोसायटी में सुप्रीम कोर्ट के जज एनसी ओझा, सुप्रीम कोर्ट के वकील दलवीर भंडारी, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस आरसी लाहोटी की बेटी वंदना लाहोटी, सुप्रीम कोर्ट के जज के बेटे विशाल दुबे, कांग्रेस नेता एवं कश्मीर के महाराजा की पत्नी प्रियवंदा और ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराजा ग्वालियर के नाम दर्ज हैं। शिवाजी गृह निर्माण सोसायटी से जुड़े दस्तावेंजो के जरिए कांग्रेस ने सिंधिया पर जमीनों से जुड़े आरोप लगाए हैं।
प्रभात ने लगाए थे गंभीर आरोप
सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब भाजपा नेता प्रभात झा ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। लोकसभा चुनाव और उससे पहले विधानसभा चुनाव में झा ने गुना संसदीय क्षेत्र में डेरा डालकर सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोला था लेकिन अब वे शांत हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved