• img-fluid

    UP में सेना के जवान की पीट-पीटकर हत्या, छेड़खानी के विरोध पर हुआ हमला

  • February 14, 2021


    प्रयागराज । धूमनगंज के नीमसराय में छेड़छाड़ के विरोध में सेना के जवान (Solider) आशुतोष कुमार सिंह (Ashutosh Kumar Singh) की ईंट पत्थर से हमला कर हत्या (Murder) कर दी गई। घटना शुक्रवार रात तब हुई जब वह पड़ोसी युवती संग कार से जा रहा था। इसी दौरान हुए विवाद के बाद हमलावर हुए बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस अफसर छेड़छाड़ के विरोध में हत्या की बात से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि रास्ते से हटने के लिए कहने पर हुई मारपीट में जवान की मौत हुई। देर रात तक हत्यारों का कोई सुराग (Clue) नहीं मिल सका था।

    उधम सिंह नगर में तैनात आशुतोष (38) पुत्र अशोक कुमार सिंह का घर धूमनगंज के महेंद्र नगर में है। दो महीने पहले वह छुट्टी लेकर घर आया था और शनिवार को उसे वापस लौटना था। शुक्रवार रात वह पड़ोस में रहने वाली श्वेता यादव के साथ मोमोज खरीदने कार से निकला। रात करीब 10 बजे युवती ने 112 नंबर पर सूचना दी कि कुछ लोग उसके साथ बलात्कार (rape) का प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने आशुतोष को भी हमलाकर मरणासन्न कर दिया है।


    उसने फोन कर जवान की पत्नी प्रतिमा को भी जानकारी दी जिसके बाद परिजन भी आ गए। गंभीर रूप से जख्मी हाल में जवान को पास ही स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर धूमनगंज पुलिस भी पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम पोस्टमार्टम (Postmortem) के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

    इस घटना के मामले में दिनेश कुमार सिंह, शहर एसपी का कहना है कि मृतक के परिजनों ने मालूम हुआ कि रास्ते से हटने के लिए कहने पर बदमाशों ने जवान पर हमला किया, जिसमें उसकी मौत हुई। उन्होंने यह भी शक जताया है कि हो सकता है कि घटनास्थल पर मौजूद रही युवती भी हत्या की साजिश में शामिल रही हो। फिलहाल अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है। छेड़छाड़ के विरोध में हत्या की बात अब तक सामने नहीं आई है।

    Share:

    West Bengal: सियासी हिंसा में अब TMC से BJP में आए नेता पर बम फेंका गया

    Sun Feb 14 , 2021
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सियासी हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां एक बार फिर राजनीति प्रेरित हमला हुआ है. इस बार ये हमला बंगाल बीजेपी (BJP) के नेता फिरोज कमल गाजी उर्फ बाबू मास्टर पर हुआ. शनिवार देर शाम मास्टर की एसयूवी (SUV) पर कथित तौर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved