सतना। अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि महिला आरक्षक की सिर पर गंभीर चोट आई है। सतना जिले की बरौंधा थाना पुलिस ने कठवरिया गांव में अवैध रूप से शराब बनाने वाले के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान शराब कारोबारी के परिजनों ने पुलिस को देखते ही कुछ ने लाठी-डंडे निकाल लिए और कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और महिला आरक्षक मयंका साकेत का सिर फट गया। उन्हें सतना शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आरोपी
पुलिस के अनुसार कठवरिया के रहने वाले रज्जू खैरवार के अवैध रूप से शराब के व्यापार की जानकारी मिली थी । इसके ठिकाने पर देर रात छापेमारी की गई थी।इस दौरान रज्जू के परिजनों ने पुलिस पार्टी पर पीछे से हमला कर दिया। रात में हमले के बाद पुलिस पीछे हट गई लेकिन सुबह होते ही पुलिस एक बार फिर कठवरिया गांव पहुंची लेकिन तब तक रज्जू खैरवार और हमले के आरोपी घर छोड़कर भाग चुके थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved