• img-fluid

    जान लेने की नीयत से अफसरों पर हमला, लाठी-पत्थरों से लैश थे हमलावर , ED ने बताई बंगाल हमले की कहानी

  • January 06, 2024

    ई दिल्‍ली (New Dehli)। पश्चिम बंगाल(West Bengal) में अपने अधिकारियों (officials)पर हुए हमले (attacks)के बाद ईडी ने बयान जारी (ED issued statement)किया है। इसके मुताबिक 800 से 1000 लोगों ने ईडी के अफसरों (officers)पर जान लेने की नीयत से हमला किया था। केंद्रीय एजेंसी के बयान में यह भी बताया गया है कि हमला करने वाली भीड़ के पास लाठी, पत्थर और ईंट जैसे हथियार थे। गौरतलब है कि ईडी की टीम पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में छापेमारी के लिए गई थी। इसी दौरान टीम पर हमला हुआ था। हमले में तीन अधिकारियों को ज्यादा चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


    फोन और लैपटॉप भी छीना

    केंद्रीय एजेंसी ने बताया है कि यह हमला उस वक्त हुआ अधिकारी टीएमसी नेता शाहजहां शेख के यहां पीडीएस स्कैम के मामले में छापा मारने पहुंचे थे। बयान के मुताबिक हमले के दौरान ईडी टीम से उनके फोन, लैपटॉप और कैश भी छीन लिए गए। इसके अलावा गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की गई थी। टीम शेख के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान उनके साथ सीआरपीएफ जवान भी मौजूद थे। इसके बावजूद 800 से 1000 लोगों ने हमला कर दिया।

    दर्ज होगी एफआईआर

    रिपोर्ट के मुताबिक ईडी इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि सेंट्रल एजेंसी और सुरक्षा बलों ने गांववालों को उकसाया था। दूसरी तरफ इस घटना को लेकर भाजपा ने टीएमसी और ममता बनर्जी को जमकर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि बंगाल सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है। अब यह सरकार देश के लिए खतरा बन चुकी है।

    Share:

    टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब होगी पाकिस्तान से टक्कर, यहां मिलेगी पूरी डिटेल्स

    Sat Jan 6 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (international cricket council) ने पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के कार्यक्रम की घोषणा (Announcement)कर दी है। भारतीय टीम आगामी टूर्नामेंट(Tournament) में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होने वाले मुकाबले के साथ करेगी। ग्रुप चरण में भारत कुल चार मुकाबले खेलेगी। भारत का अगला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved