• img-fluid

    खाकी पर हमला: जाम खुलवाने पहुंचे आरक्षक को दुकानदार और आपे चालक ने पीटा

  • September 03, 2021

    • बीच रोड पर लोडिंग वाहन खड़ाकर चालक ने लगा रखा था जाम

    भोपाल। जुमेराती में एक किराना व्यापारी ने दुकान के सामने लोडिंग ऑपे पार्क करा रखा था। जिससे कल दोपहर को वहां जाम के हालात बन गए। जाम खुलवाने मौके पर यातायात पुलिस (Traffic Police) के एक आरक्षक (Constable) को पहुंचाया गया। आरक्षक (Constable) ने अपना काम शुरु किया और बेवजह खड़े वाहनों को हटवाने लगा। इसी बीच छोटे भैया चौराहा पर स्थित एक किराना दुकान के सामने खड़े लोडिंग ऑपे को आरक्षक ने आगे करने के लिए कहा। वाहन चालक ने गाड़ी हटाने से मना कर दिया। आरक्षक ने सख्ती की दुकान मालिक भी आ गया और आरक्षक (Constable) से अभद्रता करने लगा। पुलिसकर्मी (Policeman) ने सेट पर कॉल कर पुलिस बल बुलाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ में मारपीट कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है, दोनों आरोपियों की तलाश कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।



    हनुमानगंज थाने के एएसआई मुन्नालाल (ASI Munnalal) ने बताया कि आरक्षक सतीश सिरोनिया (Constable Satish Sironia) यातायात थाने में बतौर आरक्षक (Constable) पदस्थ है। कल दोपहर को ढाई बजे जुमेराती में स्थित छोटे भैया चौराहा पर जाम लगने की सूचना के बाद उसे रवाना किया गया था। आरक्षक ने मौक पर पहुंचकर अपना काम शुरु किया। सड़क पर बेवजह खड़े वाहनों को हटवाने लगा। जिससे जाम खुल सके, इसी बीच वह एक किराना दुकान के बाहर पहुंचा। जहां लोडिंग आपे क्रमांक एमपी 04 एसी 4890 दुकान के बाहर सड़क पर खड़ा था। इससे जाम के हालात बन रहे थे। आरक्षक (Constable) ने चालक से ऑपे हटाने को कहा तो उसने चंद मिनट में ऑपे हटाने की बात कहकर टरका दिया। कुछ देर में आरक्षक ने दोबारा ऑपे हटाने की बात कही, जिससे यातायात को सुचारू कराया जा सके। ऑपे चालक ने गाड़ी आगे करने से इनकार कर दिया। आरक्षक ने उसे सख्ती से बात की तो आरोपी तरुण ने उससे बदसलूकी कर दी। इसी बीच किराना दुकान का मालिक अतुल भी दुकान से बाहर आकर पुलिसकर्मी से अभद्रता करने लगा। कान्स्टेबल ने अतिरिक्त बल बुलाने सेट पर कॉल करना चाहा और दोनों को थाने ले जाने की बात की तो आरोपियों ने लात घूसों उसे धुन दिया और फरार हो गए। जिसके बाद में आरक्षक (Constable) ने सेट पर कॉल कर पुलिसबल को बुलाया, हालांकि तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। बाद में थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया गया, हनुमानगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

    Share:

    प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को नौकरियों में 27 फीसदी Reservation

    Fri Sep 3 , 2021
    हाईकोर्ट का फैसला आने से पहले शिवराज सरकार का बड़ा फैसला पीजी नीट, पीएससी, डॉक्टर और शिक्षकों की भर्ती में नहीं मिलेगा लाभ भोपाल। प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण (Reservation) को लेकर मचे घमासान के बीच शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved