• img-fluid

    पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स में तैनात महिला स्क्वाड्रन लीडर पर हमला

  • July 17, 2023

    पठानकोट: पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स (Pathankot Airforce) में तैनात महिला स्क्वाड्रन लीडर अर्शिता जयसवाल (Squadron Leader Harshit Jaiswal) पर हमला हुआ है. एयरफोर्स मैस (air force mess) में काम करने वाले एक सेवादार ने महिला स्क्वाड्रन को लीडर को बुरी तरह से घायल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सेवादार ने तेज धार वाले नुकीले हथियार (sharp edged weapon) से महिला पर कई वार किए.

    इस हमले में महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी सेवादार को गिरफ्तार किया है. फिलहाल स्क्वाड्रन लीडर की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के चंडीगड़ रेफर किया गया है. पंजाब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरु किए. पुलिस ने इसके आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया जो कि एयरफोर्स के ही मेस में बतौर सेवादार तैनात था. पठानकोट पुलिस अब उस सेवादार से पूछताछ कर रही है.


    इस बारे में बात करते हुए डीएसपी लखविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला स्क्वाड्रन लीडर को किसी की ओर से तेजधार हथियार से जख्मी कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच करने के बाद मेस का सेवादार ही महिला स्क्वाड्रन लीडर को जख्मी करने वाला निकला. जिसके चलते पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और अगली कार्रवाई पुलिस की ओर से की जा रही है.

    Share:

    MP: आदिवासी सरपंच पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

    Mon Jul 17 , 2023
    रीवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आदिवासियों, दलितों (Tribals, Dalits) पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पहले सीधी में आदिवासी (Adivasi in Sidhi) पर पेसाब करना का मामला सामने आया है. फिर शहडोल, गुना और ग्वालियर और रीवा (Gwalior and Rewa) से कई मामले सामने आए. अब एक ताजा मामला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved