इंदौर: इंदौर (Indore) के वार्ड 65 से भाजपा पार्षद कमलेश कालरा (BJP councilor Kamlesh Kalra) के घर पर हुए हमले ने शहर की राजनीति में हलचल मचा दी है. हमले में कमलेश कालरा के बेटे दीपेश को गंभीर चोटें आईं. पार्षद कमलेश कालरा ने आरोप लगाया है कि यह हमला एक साजिश के तहत किया गया और इसके पीछे नगर निगम के एमआईसी सदस्य जीतू यादव का हाथ है.
कमलेश कालरा के अनुसार, हमले की घटना एक निगम से जुड़े विवाद के बाद हुई. बताया जा रहा है कि जब कालरा निगम के एक अधिकारी से बातचीत कर रहे थे, तो उन्होंने जीतू यादव का नाम लिया था, जिससे विवाद शुरू हो गया. कालरा ने आरोप लगाया कि जीतू यादव ने पहले उन्हें फोन पर धमकाया और फिर अपने साथियों के साथ उनके घर में घुसकर हमला करवा दिया.
हमले के दौरान करीब 50 लोगों की भीड़ ने कालरा के घर पर आकर हमला किया, जिसमें उनके बेटे दीपेश को गंभीर चोटें आईं. घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जूनी इंदौर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. हमले से एक दिन पहले, पार्षद कमलेश कालरा और निगम के उद्यान विभाग के कर्मचारी के बीच हुई गाली-गलौज की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
ऑडियो में दोनों के बीच तीखी बहस सुनी जा रही थी, जिसमें निगम के उद्यान विभाग के कामकाज पर विवाद था. बताया जा रहा है कि यह विवाद भी हमले की घटना से जुड़ा हुआ था और इसने मामले को और तूल दे दिया. इस हमले और विवाद के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और भाजपा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved