img-fluid

ढाका में अवामी लीग नेता के होटल पर हमला कर 8 को जिंदा जलाया, भीड़ की तालिबानी बर्बरता

August 06, 2024

ढाका. शेख हसीना (Sheikh Hasina) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद से इस्तीफा (resign) देने और देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंसा रुक नहीं रही है. अब उपद्रवी अल्पसंख्यक हिंदुओं (Minority Hindus), शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग के समर्थकों और उनके प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं. सोमवार को जेसोर में एक होटल में उपद्रवियों ने आग लगा दी, जिसमें आठ लोगों की जलकर मौत हो गई और 84 अन्य घायल हो गए.



जिस होटल में आगजनी हुई वह आवामी लीग के नेता शाहीन चकलादार का है. चकलादार जेसोर जिले के आवामी लीग महासचिव हैं. डिप्टी कमिश्नर अबरारुल इस्लाम ने आगजनी की खबर की पुष्टि की. मृतकों में से दो की पहचान 20 वर्षीय चयन और 19 वर्षीय सेजन हुसैन के रूप में हुई है. जशोर जनरल अस्पताल के एक कर्मचारी हारुन-या-रशीद ने बताया कि कम से कम 84 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से अधिकांश छात्र हैं.

लिटन दास और मशरफे मुर्तजा के घर भी जलाए गए

उपद्रवियों ने अवामी लीग के सांसद काजी नबील के आवास पर भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी. बांग्लादेश के क्रिकेटर लिटन दास और पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया. बता दें कि मुर्तजा आवामी लीग के नेता हैं. उन्होंने जनवरी में हुए आम चुनावों में शेख हसीना की पार्टी से चुनाव लड़ा था और संसद सदस्य बने थे. लिटन दास बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और ओपनर हैं. वह अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से आते हैं.

राजधानी ढाका में विभिन्न स्थानों पर हजारों लोग प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे का जश्न मनाते देखे गए. जश्न के दौरान कुछ लोगों ने चित्तरमोर इलाके में जाबिर होटल में आग लगा दी और उसके फर्नीचर को तोड़-फोड़ दिया. इसके अतिरिक्त, जिला अवामी लीग कार्यालय और शरशा और बेनापोल क्षेत्रों में तीन और अवामी लीग नेताओं के घरों पर उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया.

Share:

शेयर मार्केट में गिरावट के बीच जाने कहां करें निवेश, विशेषज्ञों से समझें बाजार की चाल

Tue Aug 6 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । महज 15 महीनों में सेंसेक्स (Sensex) की 34% की उड़ान से निवेशक (Investors) अभी झूम ही रहे थे कि सोमवार की गिरावट ने उन्हें बहुत तगड़ा झटका दे दिया। बीएसई सेंसेक्स 2,222.55 अंक यानी 2.74 प्रतिशत लुढ़क कर एक महीने से अधिक के निचले स्तर 78,759.40 अंक पर बंद हुआ। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved