मुंबई (Mumbai) रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (‘Big Boss’ ) से बाहर हुईं तमिल अभिनेत्री वनिता विजयकुमार (Vanitha Vijayakumar) की एक खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि ‘बिग बॉस तमिल’ फेम प्रदीप एंटनी के प्रशंसकों ने उनके ऊपर हमला किया है। इस हमले में वनिता के चेहरे पर गंभीर चोट आई है।
वनिता विजयकुमार सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर“बिग बॉस 7 तमिल’ विवादों पर अपने विचार शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्टर प्रदीप एंटनी ‘बिग बॉस तमिल’ के 7वें सीजन से बाहर हो गए हैं। बिग बॉस से निकलने के बाद प्रदीप ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved