img-fluid

यमुना में नहाने गए 10 युवकों पर हमला, 5 नहर में डूबे, 5 ने छिपकर बचाई जान

May 16, 2022


यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां यमुना में नहाने गए 10 युवकों पर दूसरे गुट के लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान नहा रहे युवकों पर ईंट-पत्थरों व तेजधार हथियार से हमला किया गया. यह युवक अपनी जान बचाने के लिए यमुना के गहरे पानी में उतरते गए. जब तक युवक पानी में नजर आते रहे दूसरे ग्रुप के लोग ऊपर से पत्थरबाजी करते रहे. बाकी 5 लोगों ने किसी तरह छिपकर जान बचाई.


हमलावरों ने यमुना में डूबने वाले युवकों की कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लापता युवकों की तलाश शुरू कर दी गई. लगातार कई घंटे की तलाश के बावजूद लापता पांचों युवकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. इन युवकों के परिजनों का आरोप है कि 2 साल पहले दूसरे पक्ष के लोगों के साथ उनका झगड़ा हुआ था. जिसका मामला अदालत में चल रहा है. इसी में 2 दिन बाद गवाही थी. उसी मामले को लेकर रंजिश के तहत हमला किया गया.

अभी तक पांच युवक यमुना में लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी आयु 19 से 21 वर्ष के बीच में बताई जा रही है. इन सभी की गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है. जगाधरी के रहने वाले इन युवकों में सन्नी, सुलेमान, अलाउद्दीन, साहिल व निखिल शामिल है. वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share:

भारत में इस हफ्ते लॉन्‍च हो सकती है Realme की नई स्‍मार्टवाच, मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

Mon May 16 , 2022
नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme की नई स्‍मर्टवाच Realme TechLife Watch SZ100 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। नई स्मार्टवॉच का प्रोडक्ट पेज भी कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। नई वॉच को भी रियलमी टेकलाइफ ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा। टीजर के मुताबिक Realme TechLife Watch SZ100 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved