img-fluid

काबुल में ट्यूशन सेंटर और स्कूल के पास हमला-20 बच्चों की मौत

April 19, 2022


काबुल । अफगानिस्तान (Afganistan) की राजधानी (Capital) काबुल (Kabul) में मंगलवार सुबह एक के बाद एक 3 धमाके (3 Explosions) हुए, जिनमें से दो एक स्कूल के पास (2 Near A School) और एक ट्यूशन सेंटर के पास (1 Near Tuition Center) हुआ। इस हमले (Attack) में 20 बच्चों की मौत हो गई (20 Children Died) । चश्मदीदों की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इसमें 50 लोग घायल हुए हैं। ये जानकारी टोलो न्यूज रिपोर्ट से सामने आई है।


चश्मदीदों के मुताबिक, पहला धमाका मुमताज ट्यूशन सेंटर के पास हुआ और उसके बाद अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के पास एक के बाद एक दो धमाके हुए, जो इसी इलाके में स्थित है। आंतरिक मंत्रालय ने अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के पास एक विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

चश्मदीदों ने बताया कि अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के सामने धमाका उस समय हुआ जब छात्र अपनी कक्षाओं से वापस जा रहे थे। सूत्रों का कहना है कि अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल पर तीन से पांच आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया। उनमें से दो ने बम विस्फोट किए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काबुल के पश्चिम में मुमताज ट्यूशन सेंटर के पास विस्फोट हुआ। हमले में कई लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि विस्फोटों में कई छात्र मारे गए हैं, वहीं काबुल पुलिस का कहना है कि विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए और हमारे शिया भाइयों को निशाना बनाया गया।

काबुल पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने तीन धमाकों की पुष्टि की है, लेकिन जान माल के नुकसान औऱ धमाके पर और अधिक डिटेल साझा नहीं किए हैं। अफगानिस्तान के एक पत्रकार के मुताबिक, काबुल के एक स्कूल में आत्मघाती हमलावर ने हमला किया। जिस इलाके में हुआ वो शिया बहुल इलाका है। विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद स्कूल के मुख्य निकास में हुआ जहां छात्र थे, एक शिक्षक ने मुझे बताया बड़ी तादाद में बच्चों के हताहत होने का डर है। हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।

Share:

रूस के खिलाफ पश्चिम की 'आर्थिक बमवर्षा' विफल - पुतिन

Tue Apr 19 , 2022
मॉस्को । रूस के खिलाफ (Against Russia) पश्चिमी देशों (Western Countries) की ‘आर्थिक बमवर्षा’ (Economic Bombardment) की रणनीति विफल हो गई है (Strategy has Failed) । राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने आर्थिक मुद्दों (Economic Issues) पर एक सरकारी बैठक में (In a Government Meeting) इसकी जानकारी (Information) दी (Given) है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved