img-fluid

शहर में रास्ते के विवाद में हमला, एक की मौत

  • January 28, 2025

    इंदौर। रास्ते के विवाद में हुए हमले में घायल एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। बडऩगर के रहने वाले नासिर खान के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बडऩगर क्षेत्र में ही उसकी प्राइवेट जमीन में से निकलने वालों का उससे विवाद हुआ था। उसी विवाद में दूसरे पक्ष ने उस पर और उसके बेटों पर हमला कर दिया था। बेटों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि नासिर की सीएचएल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

    होटल में घुसकर मारपीट
    इंदौर। होटल में घुसकर स्टाफ से मारपीट करने का मामला सामने आया है। तिलक नगर पुलिस ने बताया कि स्कीम नंबर 140 में नित्या होटल है। यहां के विकास गौतम की शिकायत पर राजकुमार और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। विकास सोमवार शाम को होटल में बैठा हुआ था, तभी वहां राजकुमार बेटे के साथ आया और अमित नामक शख्स के बारे में पूछताछ करने लगा। इस पर विकास ने कहा कि वह काम से गया है। इतनी बात सुनकर राजकुमार विवाद और मारपीट करने लगा। यह बात सामने आ रही है कि राजकुमार ने किराए की बात पर विवाद किया था।


    युवक पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला
    इंदौर। पुरानी रंजिश में युवकों को पीटते हुए बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। बाणगंगा थाना क्षेत्र के शिवकंठ नगर में रहने वाले लालूप्रसाद ने बताया कि कल वह अपने दोस्त अरमान के साथ खड़ा था, तभी वहां पहुंचे रीतेश और रामेश्वर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें अनाप-शनाप कहना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपी रीतेश ने जेब से चाकू निकाला और अरमान के पेट में घोंप दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।

    Share:

    जेलर को अय्यासी के लिए चाहिए मुस्लिम लड़कियां, दरोगा ने लगाए ये संगीन आरोप, वीडियो वायरल

    Tue Jan 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । यूपी के एटा जेल(Etah Jail in UP) में तैनात दारोगा राजीव कुमार(Sub-inspector Rajeev Kumar) ने अपने ही जेलर पर संगीन आरोप(Serious allegations against jailor) लगाते हुए वीडियो जारी(Video Release) किया है। दारोगा की तैनाती यहां पर वार्डेन के पद पर है। उसने आरोप लगाया कि जेलर प्रदीप कश्यप अय्याशी के लिए मुस्लिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved