इन्दौर (Indore)। प्रदेशभर कें पेरामेडिकल कॉलेजों (paramedical colleges) में कुछ वर्ष पूर्व छात्रवृत्ति घोटाला आजगर हुआ था, जिनमें से कई कॉलेजों से अब हाईकोर्ट निर्देश पर वसूली की जा रही है। अभी प्रशासन ने इन्दौर के कुछ कालेज संचालकों की जमीनों, मकानों की कुर्की के साथ उनके बैंक खाते भी सीज करवा दिए और लगभग 13 लाख रुपये नकद भी वसूले। नायब तहसीलदार मल्हारगंज से ग्रेटर मालवा इंस्टिट्यूट, एएस खरब कालेज, न्यू एरा मेडिकल कालेज के साथ श्वेता पेरामेडिकल के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की,वहीं मां नर्मदा पेरामेडिकल, एस्पायर पेरामेडिकल पर अभी कार्रवाई की जार ही है।
जबलपुर हाईकोर्ट ने पेरामेडिकल छात्रवृत्ति घोटाले में कुर्की, जब्र्ती कर वसूली के आदेश दिए। इन्दौर के 19 कृॉलेजों से साढ़े 11 करोड़ से अधिक वसूलना है। लिहाजा कल कलेक्टर डॉ. इलैया राजा ने तहसीलदारों की टीमें बनाकर सम्पत्तियों की जब्ती कुर्की शुरू करवाई और 13 लाख की राशि नकद तो वसूली ही, वहीं अन्य की जमीन, मकान कुर्क किए गए। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर के मुताबिक दस कालेजों को हाईकोर्ट से स्टे मिला है, वहीं नौ कालेजों से वसूली की प्रक्रिया की जा रही है। कल तीन कालेजों के खिलाफ जब्ती-कुर्की की गई और एक कॉलेज ने दस लाख रुपये जमा भी कर दिए, वहीं एक अन्य से तीन लाख हासिल हुए। अन्य तीन संस्थानों के खिलाफ भी आरआरसी जारी की गई है। नायब तहसीलदार मल्हारगंज ने ग्रेटर मालवा इंस्ट्टियूट, पेरामेडिकल के संचालक डॉ. राम अचल यादव के मकान को कल कुर्क कर लिया। इसी तरह नायब तहसीलदार बिचौली ने एएस खराब कालेज पीताम्बराधाम के पास के संचालक विजय पिता अंतरसिंह पाल की दूधिया स्थित तीन खसरा नंबरों की जमीन कुर्क कर ली। इसी तरह श्वेता पेरामेडिकल कालेज के संचालक देवेंद्र मालवीय के मेघदूत नगर स्थित मकान को कुर्क किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved