इंदौर। भूमाफिया चंपू अजमेरा की जिला जेल में पिटाई और 10 लाख की मांग सहित अन्य गंभीर शिकायतों के चलते जेल मुख्यालय के आदेश जिला जेल से हटाकर असरावद स्थित जेल में अटैच किए गए चक्कर अधिकारी मनोज चौरसिया का एक सप्ताह में ही आदेश निरस्त करते हुए क्लीन चीट दे गई गई।
इस कार्रवाई को लेकर जेल मुख्यालाय की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे है। उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को जिला जेल में भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा के साथ चक्कर अधिकारी मनोज चौरसिया, जेलर केके कुलश्रेष्ठ ने 10 लाख और प्लाट की मांग करते हुए प्रताडि़त करते हुए पिटाई की थी। बाद में जेल मुख्यालय के आदेश पर जहां जेल दो जेल प्रहरियों को सेंट्रल जेल में भेजने के आदेश दिए थे। वहीं चक्कर अधिकारी मनोज चौरसिया को क्वारेंटाइन सेंटर असरावद खुर्द में अटैच किया था, लेकिन भ्रष्ट चौरसिया ने एक सप्ताह में ही जोड़-तोड़ बैठाकर आदेश निरस्त करवा लिया। सूत्रों का कहना है कि अफसरों के मुंह लगे इस चक्कर अधिकारी की कई गंभीर शिकायते पहले भी हो चुकी है, लेकिन आज तक बड़ी कार्रवाई नही हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved