img-fluid

Tender में अड़ंगा लगाने पर PWD ENC मंत्रालय में Attach

March 28, 2021

  • सचिव बारस्कर को संभाला ईएनसी का प्रभार

भोपाल। राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (इंजीनियर-इन-चीफ) सीपी अग्रवाल को हटा दिया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से रिलीव कर मंत्रालय अटैच कर दिया है। विभाग के सचिव पीसी बारस्कर ने निर्माण भवन पहुंचकर प्रमुख अभियंता का अतिरिक्त प्रभार लिया। सीपी अग्रवाल का भाजपा नेता एवं ठेकेदार राधेश्याम धाकड़ से राघौगढ़ में सड़क के टेंडर को लेकर विवाद हुआ था। इसकी शिकायत सीएम तक पहुंची तो कुछ ही दिनों में अग्रवाल की विदाई हो गई। अग्रवाल तीन महीने बाद रिटायर्ड होने वाले थे। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि प्रमुख अभियंता सीपी अग्रवाल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के चलते हटाया गया है। गुना जिले के राघौगढ़ की निर्माण कंपनी राज लक्ष्मी देवविल्ड इंडिया लिमिटेड ने राजगढ़ जिले में 63 करोड़ का सड़क निर्माण का टेंडर लिया था। उसने यह ठेका 36 फीसदी बिलो रेट पर हासिल किया था, लेकिन अग्रवाल ने टेंडर पेंच लगा दिया था। टेंडर को लेकर सड़क निर्माण कंपनी के चेयरमैन राधेश्याम धाकड़ से पिछले शुक्रवार को ईएनसी कार्यालय में ईएनसी सीपी अग्रवाल से कहासुनी हुई थी। टैंडर में अड़ंगा लगाने की शिकायत धाकड़ ने मुख्यमंत्री से कर दी। मुख्यमंत्री ने विभाग से टेंडर को लेकर जानकारी तलब की। इसके बाद ईनएसी सीपी अग्रवाल को शनिवार को अचानक हटाकर मंत्रालय अटैच कर दिया है। धाकड़ राघौगढ़ विधानसभा सीट से 2013 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

मुख्य सचिव भी नाराज
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में गलत जानकारी देने पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने अग्रवाल को फटकार भी लगाई थी। बता दें कि अग्रवाल प्रमुख अभियंता बनने से पहले लोक निर्माण विभाग में लंबे समय तक सचिव के पद पर रहे। शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल में 20 मई 2020 को प्रमुख अभियंता आरके मेहरा को हटाकर सीपी अग्रवाल को कमान सौंपी गई थी।

Share:

एक ही लड़की से शादी करने पहुंचे 7 दूल्हे, पुलिस को सुनाई दर्दभरी दास्तां

Sun Mar 28 , 2021
भोपाल। एमपी में शादी कर लुटेरी दुल्हन लोगों को लूटती है। भोपाल मैरिज ब्यूरो के जरिए भी लोगों से शादी के नाम पर ठगी हो रही है। भोपाल के कोलार इलाके से संचालित शगुन जन कल्याण समिति गरीब लड़कियों की शादी करवाने के लिए विभिन्न जगहों पर पर्चे बांटती थी। लोग शादी के लिए जब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved