इंदौर। महू (Mhow) के गवली पलासिया (Gawli Palasia) की दो बहनें हिना और यास्मिन पाकिस्तानियों से सोशल मीडिया ( Social Media) पर मई 2019 से जुड़ी थीं। 3 माह पहले एटीएस को इसकी जानकारी लगी तो एटीएस की टीम दोनों बहनों की रैकी करने लगी।
क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और इंदौर पुलिस ( Indore Police) अभी तक दोनों बहनों से 200 घंटे से ज्यादा की पूछताछ कर चुकी है। हालांकि इनके हाथ कुछ खास सुराग नहीं लगा है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने जब दोनों बहनों को नजरबंद कर पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले सबूत हाथ लगे हैं, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियां लेकर चली गईं। सूत्र बता रहे हैं कि 2019 की दोस्ती और फिर शादी तक की बात के बीच पाकिस्तानियों ने दोनों बहनों से सैन्य छावनी की कई जानकारियां हासिल कर ली हंै, जिनका खुलासा सुरक्षा एजेंसियां आने वाले समय में करने वाली हैं।
जासूसी कांड में सात दिन बाद भी केस दर्ज करने की स्थिति में नहीं है पुलिस
महू छावनी (Mhow Cantonment) की जासूसी (Detective) करने के मामले में नजरबंद युवतियों (Young Girls) के खिलाफ सात दिन बाद भी पुलिस को पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं। इसके चलते पुलिस ने अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया है। लेकिन उन्होंने यह सब डाटा पुलिस के पहुंचने से पहले ही डिलीट कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उनके मोबाइल जब्त किए और डाटा रिकवर करने का काम किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस लगभग पूरा डाटा रिकवर करने की स्थिति में आ गई है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है, इसके अलावा पुलिस तीन और बिंदुओं पर जांच कर रही थी। पुलिस को आशंका थी कि उनके बैंक खातों में पाकिस्तान (Pakistan) से मोटा पैसा आया है, लेकिन खाते में ज्यादा पैसा नहीं हैं। इसके बाद पुलिस को लगा कि पैसा हवाला से आया हो। इसके चलते उनके जीजा और उसके बेटे से भी पूछताछ हो चुकी है, लेकिन अभी तक हवाला की भी कोई लिंक नहीं मिली है। इसके अलावा पुलिस यह देख रही थी कि स्थानीय स्तर पर इनका किसी प्रतिबंधित संगठन से तो संपर्क नहीं रहा है, लेकिन इसके भी कोई प्रमाण नहीं मिले। इसके चलते सात दिन की पूछताछ के बाद भी पुलिस केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की स्थिति में नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved