सांचौर । एटीएस-एसओजी (ATS-SOG) ने पेपर लीक मामले में (In paper leak case) मुख्य आरोपी ओमप्रकाश ढाका (Main accused Omprakash Dhaka) के सरनाऊ स्थित घर (Sarnau House) की तलाशी ली (Searched) ।
सांचौर में एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपरलीक प्रकरण में बड़ा एक्शन लिया गया है। एसओजी के एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा और उनकी 30 से अधिक महिला-पुरुष पुलिस टीम ने सरनाऊ स्थित ओमप्रकाश ढाका के निवास पर तलाशी अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान में ओमप्रकाश ढाका के मकान की बारीकी से तलाशी ली गई।
सांचौर में इस तलाशी अभियान की बड़ी चर्चा है, क्योंकि ओमप्रकाश ढाका की मां सरनाऊ से वर्तमान प्रधान हैं। ओमप्रकाश ढाका को एसओजी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पेपरलीक के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved