इन्दौर। जनवरी में शहर में होने वाली इन्वेस्टर समिट के लिए जहां अन्य एजेंसियों ने काम शुरू कर दिया है, वहीं पुलिस की विंग भी तैयारी में जुट गई है। आज से प्रदेश एटीएस की टीम शहर में सर्चिंग शुरू करेगी। उसके पास ऐसी आधुनिक मशीनें हैं, जो दीवार में सुराख है तो उसे भी चिह्नित कर देंगी।
इन्वेस्टर्स समिट में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री के अलावा विदेशों के कई वीआईपी आने की उम्मीद है। इसके चलते जहां शहर में प्रशासन, नगर निगम और अन्य विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं पुलिस ने भी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। जहां शहर की इंटलिजेंस विंग के निर्देशन में होटलों की कल चेकिंग की गई, ताकि सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद रहे, वहीं दूसरी ओर कई वीआईपी आने के चलते मध्यप्रदेश एटीएस भी शहर में सर्चिंग करेगी।
बताते हैं कि उसके पास कई आधुनिक मशीनें हैं, जो यह तक बता देती हैं कि दीवार में सुराख है, वहीं कई ऐसे रास्ते, जो सुरक्षा के लिए चुनौती हो सकते हैं, उनका भी पता लगा लेती हैं। यह टीम पीएम के लिए बनने वाले चार अस्थायी हेलीपेड और जहां-जहां वीआईपी रुकेंगे और आएंगे-जाएंगे, ऐसे सभी स्थानों की सर्चिंग करेगी। बताते हैं कि यह प्रक्रिया लगातार जी-20 समिट तक चलती रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved