img-fluid

महाराष्ट्र में ATS ने अवैध रूप से घुसे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश में चलाया अभियान, 13 गिरफ्तार

December 28, 2024

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) (Anti Terrorism Squad (ATS) ने स्थानीय पुलिस की मदद से अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi citizens) की तलाश के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. एटीएस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में खुफिया जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से ठाणे, नवी मुंबई और सोलापुर शहरों में अवैध रूप से भारत में घुसे (Entered India illegally) बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi citizens) की तलाश की गई।


विदेशी नागरिक अधिनियम, 1946, पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1950, पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के तहत विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 03 मामले दर्ज किए गए हैं. ऑपरेशन के दौरान एटीएस अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ कुल 13 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, जो अवैध रूप से रह रहे थे. इनमें 7 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

उक्त अपराध की जांच करते समय एटीएस अधिकारियों ने यह भी पाया कि बांग्लादेशी नागरिकों ने नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है और आधार कार्ड आदि जैसे दस्तावेज तैयार करने में कामयाब रहे हैं और आरोपी बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा भारतीय नागरिकता पहचान पत्र भी बनाए गए हैं।

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में इसी अभियान के तहत मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और नासिक में 7 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 17 बांग्लादेशी नागरिकों को ट्रैक करके गिरफ्तार किया गया. स्थानीय संबंधित पुलिस स्टेशनों द्वारा उक्त अपराध की आगे की जांच की जा रही है।

Share:

Rajasthan: कोटा में दो भाइयों की हाई-टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत

Sat Dec 28 , 2024
कोटा। राजस्थान (Rajasthan) के कोटा जिले (Kota district) के बोरिना गांव (Borina village) में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां दो नाबालिग भाइयों (Two minor brothers) की हाई-टेंशन बिजली लाइन (High-tension power lines) से करंट लगने के कारण मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब दोनों भाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved