• img-fluid

    रामनवमी पर ATS के कमांडो ने संभाला अयोध्या में मोर्चा, शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

  • March 30, 2023

    अयोध्या: भगवान रामलला की नगरी में रामनवमी मेला चल रहा है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान राम की नगरी में पहुंच चुके हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को सकुशल रामलला के जन्म उत्सव में शामिल कराया जाए और सुरक्षित मेला संपन्न कराया जाए जाए. इसको लेकर पुलिस ने कमान संभाल ली है. संपूर्ण मेला क्षेत्र को 6 जून 26 सेक्टर 67 माइक्रो सेक्टर में विभाजित किया गया है. सभी जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक के लेबल के अधिकारी रहेंगे और सेक्टर के क्षेत्राधिकारी लेवल के अधिकारी प्रभारी रहेंगे. इसके साथ ही माइक्रो सेक्टर के प्रभारी सब इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी नियुक्त की गई है.

    भगवान रामलला के नगर की सुरक्षा सीसीटीवी की जा रही है. हर आने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी. अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन बसिंह ने बताया कि स्नान घाटों को जल पुलिस और पीएसी के साथ एनडीआरएफ की तैनाती की गई है. जगह जगह रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है. ट्रैफिक जोन बनाकर सिविल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है संपूर्ण मेला क्षेत्र में 13 पार्किंग के अलावा 10 और अतिरिक्त पार्किंग बनाई गई है.


    नभ, जल और थल से हो रही सुरक्षा
    भीड़ के दबाव को कम करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से सिविल पुलिस पीएसी के साथ खुफिया विभाग को लगाया गया है. सात कंपनी पीएसी मेला क्षेत्र के लिए आवंटित हुई है जिसे संवेदनशील जगहों पर तैनात किया गया है राम नगरी के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा हो और सुरक्षा घेरा सख्त है. इसको लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया है. राम नगरी की सुरक्षा नभ, जल और थल से की जा रही है.

    जिले में 13 जगहों पर महत्वपूर्ण पार्किंग
    पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बताया कि अयोध्या में राम नवमी का मेला 22 नवंबर से प्रारंभ हुआ है. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाई गई है. पुलिस बल पीएसी और एटीएस कमांडो की तैनाती की गई है. संपूर्ण मेला क्षेत्र को 6 जोन 26 सेक्टर 67 माइक्रो सेक्टर में विभाजित किया गया है. हर जॉन का प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक स्तर का है सेक्टर में क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है. उसमें माइक्रो सेक्टर में सब इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी हैं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई स्थलों को चिन्हित किया गया है. पूरे जनपद में 13 जगहों पर महत्वपूर्ण पार्किंग बनाई गईं हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था गया है.

    Share:

    महंगा हुआ दिल्ली-मुंबई और KMP एक्सप्रेस वे पर सफर, टोल टैक्स की दरें बढ़ी, ये हैं नई दरें

    Thu Mar 30 , 2023
    नई दिल्ली: एनएचएआई और हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) ने टोल टैक्स की दरों को बढ़ाते हुए बुधवार को नई टोल दरें जारी कर दी हैं. अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे और कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस वे पर सफर करना और महंगा हो जाएगा. बता दें कि इन मार्गों पर टोल टैक्स की दरों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved