ढाका । दुनिया के दूसरे देशों में किस तरह से हिंदुओं पर जुल्म होते हैं, इसकी खबरें समय-समय पर सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक खबर बांग्लादेश से सामने आई है, जहां के पटुआखली के एक गांव के मंदिर में हिंदू देवी मां दुर्गा की करीब नौ मूर्तियों को तोड़ने की घटना घटी है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि पटुआखली में बाउफल के केशबपुर संघ में हरलाल हालदार के घर मोमिनपुर के सरबोजोनिन पूजा मंडप पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर मूर्तियां तोड़ दी। यह घटना रविवार की आधी रात को हुई।
बाउफल उपजिला निरबाही ऑफिसर (यूएनओ) जाकिर हुसैन और बाउफल पुलिस स्टेशन ऑफिसर-इन-चार्ज मोस्ताफिजुर रहमान ने सोमवार को दोपहर में घटनास्थल का दौरा किया। पूजा मंडप समिति के अध्यक्ष नोनी गोपाल दास ने कहा कि स्थानीय लोगों ने सुबह मंदिर के अंदर देवी दुर्गा और सरस्वती सहित मूर्तियों और उनके वाहक को खंडित देखा।
रहमान ने कहा, “हमने पूजा मंडप समिति से इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करने को कहा है। यदि वे शिकायत दर्ज करते हैं, तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल यहां के हिन्दू लोग दहशत में हैं, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा कि वे लिखित में शिकायत करें या नहीं । क्योंकि उन्हें डर है कि यदि शिकायत की तो उनके साथ कुछ बुरा ना हो जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved