मंचिरियाल। तेलंगाना (Telangana) के मंचिरियाल जिले (Manchiriyal district) में दलित युवक और उसके दोस्त के साथ बर्बरता की गई। दोनों को एक शेड में रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाया गया। इसके बाद उनके नीचे से आग लगा दी गई। तड़पते, चीखते-चिल्लाते हुए दोनों युवकों का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि दोनों युवकों ने बकरी चोरी की थी। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। तीन आरोपी गिरफ्तार (Three accused arrested) किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, झकझोर देने वाली यह घटना बीते शुक्रवार की है। मंदामर्री के रहने वाले रामुलु की बकरी लापता हो गई थी। रामुलु को शक था कि चरवाहे तेजा और उसके दलित दोस्त चिलुमुला किरण ने बकरी चोरी कर ली है। रामुलु ने दोनों को बहाने से शेड में बुलाया। इसके बाद रामुलु ने अन्य के सहयोग से दोनों को शेड में रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। उनकी बर्बरतापूर्वक पिटाई की। फिर नीचे से आग जला दी। किसी तरह दोनों मुक्त हुए।
⚠️Warning: Terrifying caste atrocity
Two SC youths were hanged upside down over smoke & mercilessly thrashed on a FALSE allegation of goat theft in Telangana’s Mandamarry town.
The KCR govt is not arresting the goons Komurajula Ramulu and his associates. pic.twitter.com/KjAx90Dc4p
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) September 3, 2023
दलित चिलुमुला की पत्नी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शनिवार को बेल्लमपल्ली एसीपी सदैया और एसएसआई चंद्रकुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसीपी सदैया ने कहा कि तीन आरोपियों रामुलु, स्वरूपा और श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया गया है और वर्तमान में वे न्यायिक हिरासत में हैं। रामुलु और स्वरूपा पति-पत्नी हैं। जबकि श्रीनिवास उनका बेटा है। तीनों पर पर हत्या के प्रयास और दलितों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved