• img-fluid

    एटीपी फाइनल्स: सेमीफाइनल में पहुंचे दिग्गज नडाल

    November 20, 2020

    लंदन। 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने साल के अंतिम टेनिस टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

    नडाल ने अपने अंतिम लीग मैच में मौजूदा विजेता ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को मात दी। नडाल ने सितसिपास को 6-4, 4-6, 6-2 से हराया। यह मैच कुल दो घंटे पांच मिनट तक चला।

    इस जीत के साथ यह छठा मौका है जब नडाल ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। हालांकि, नडाल ने इस टूर्नामेंट को एक बार भी नहीं जीता है। सेमीफाइनल में अब नडाल का सामना रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा।

    नडाल ने जीत के बाद कहा, “साल के आखिरी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंचना अच्छी बात है। मैं इस जीत से काफी खुश हूं और अब मेदवेदेव का सामना करने के लिए तैयार हूं।”

    मैंने नडाल को मुफ्त के अंक दिए: सितसिपास

    एटीपी फाइनल्स के अपने आखिरी लीग मैच में हारकर बाहर होने के बाद गत विजेता स्टेफानोस सितसिपास ने कहा कि उन्होंने मैच में नडाल को मुफ्त के अंक दिए।

    नडाल ने सितसिपास को हरा कर अंतिम-4 में प्रवेश किया। नडाल ने सितसिपास को 6-4, 4-6, 6-2 से मात दी। यह मैच दो घंटे पांच मिनट तक चला। मैच के बाद सितसिपास ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे मालूम ही नहीं था कि मैं मैच में क्या कर रहा था। शायद मैं काफी आक्रमक खेलने की कोशिश कर रहा था। मैंने वास्तव में उन्हें मुफ्त के अंक दिए।”

    सितसिपास ने माना की नडाल के खिलाफ हार की एक बड़ी वजह उनकी खराब सर्विस भी थी। उन्होंने कहा, “मुझे और ध्यान से खेलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब मुझे अपनी सर्विस की आवश्यकता थी, तब ही वह नहीं चली। मैं पूरी तरह से कोर्ट पर मौजूद नहीं था। मैं हार से काफी निराश हूं, लेकिन यही जीवन है।”

    इस जीत के साथ नडाल का सितसिपास के ऊपर जीत हार रिकॉर्ड 6-1 हो गया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सोनिया गांधी ने आर्थिक, विदेश और राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों के लिए बनाईं 3 समितियां

    Fri Nov 20 , 2020
    नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आर्थिक, विदेश और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विचार व चर्चा करने तथा नीति निर्धारण को लेकर तीन समितियों का गठन किया है। यह तीनों समितियां पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में काम करेंगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved