img-fluid

एटीपी फाइनल्स के दूसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल

November 16, 2020

लंदन। विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने एटीपी फाइनल्स में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। नडाल ने पहले दौर में रूस के आंद्रे रुबलेव को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। यह मुकाबला एक घन्टे और 18 मिनट तक चला।

जीत के बाद नडाल ने कहा,”अच्छी शुरुआत करना काफी महत्वपूर्ण हैं, जाहिर सी बात है यह आत्मविश्वास के लिए अहम है और सीधे सेटों में जीतने से मदद मिलती है। मैंने अपनी सर्विस शानदार की। मैं ज्यादा परेशान नहीं हुआ।”

वहीं, एक अन्य मुकाबले में डोमिनिक थीम का सामना स्टेफानो सितसिपास के साथ हुआ। ऑस्ट्रिया के थीम ने सितसिपास को 7-6,(7-5),4-6, 6-3 से हराया। पहले सेट के टाई ब्रेक में सितसिपास 5-3 से आगे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद वह लगातार चार अंक गंवा बैठे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

डस्टीन जॉनसन ने जीता अगस्ता मास्टर्स का खिताब

Mon Nov 16 , 2020
अगस्ता। विश्व के नंबर एक गोल्फ खिलाड़ी डस्टीन जॉनसन ने अगस्ता मास्टर्स का खिताब जीत लिया है। जॉनसन ने 20 अंडर पार के रिकार्ड सबसे कम स्कोर के साथ अगस्ता मास्टर्स का खिताब जीता। जॉनसन ने टूर्नामेंट के आखिरी राउंड में 68 का स्कोर किया। वह ऑस्ट्रेलिया के कैमरून स्मिथ और दक्षिण कोरिया के सुंगजाए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved