• img-fluid

    एटीपी चैलेंजर प्राग ओपन में समाप्त हुई भारतीय चुनौती

  • August 21, 2020

    प्राग। एटीपी चैलेंजर प्राग ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे तीनों भारतीय खिलाड़ी सुमीत नागल, दिविज शरण और एन श्रीराम बालाजी को एकल और युगल मुकाबलों में शिकस्त मिली।

    शीर्ष भारतीय एकल खिलाड़ी सुमित नागल को विश्व के 17वें नंबर के खिलाड़ी स्टान वावरिंका ने 2-6, 6-0, 6-1 से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।

    जीत के बाद वावरिंका ने कहा, “दोबारा शुरू करना काफी मुश्किल था। मैं गेंद को अच्छे तरह से संभाल नहीं पा रहा था और वह काफी तेजी से मेरे पास आ रही थी। एक और मैच जीतना अच्छा है। यह मैच तीन सेट में जीतना, इससे मुझे काफी समय मिला। यह काफी सकारात्मक रहा।”

    नागल को युगल मुकाबलों में भी हार का सामना करना पड़ा। बेलारूस की इल्या इवाशाका के साथ जोड़ी बनाकर कोर्ट पर उतरे नागल को पिअरे ह्यूज होबर्ट आर्थर रिंडेरनेक से 6-2, 6-4 से हराया।

    प्रतियोगिता के युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जिरी लाहेस्का और थॉमस मैक्हैक की जोड़ी ने दिविज शरण और रोबीन हासे की जोड़ी को 3-6, 6-7(8) से शिकस्त देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

    वहीं एक अन्य मैच में बालाजी और उनके साथी किमर कोपेजींस को भी अंतिम-8 के मुकाबले में सीधे सेटों में मात मिली। स्टीवन डिएज और ब्लाज रोला ने 6-4, 6-3 से हरा दिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अमेरिकी कोर्ट ने टीसीएस पर लगे 28 करोड़ डॉलर के जुर्माने को ज्‍यादा करार दिया

    Fri Aug 21 , 2020
    नई दिल्ली। देश की नंबर वन सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी (आईटी) टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि अमेरिकी की एक अपीलीय अदालत ने एपिक सिस्टम्स के साथ बौद्धिक संपदा अधिकार मामले में उस पर लगाए गए 28 करोड़ डॉलर करीब 2,098 करोड़ भारतीय रुपये के हर्जाने को अत्यधिक’ करार दिया है। टीसीएस ने शुक्रवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved