भोपाल। राजधानी के पुराने भोपाल के व्यस्ततम क्षेत्र तलैया थाने इलाके में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तोड़-फोड़ कर चोरी के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने मशीन के ऊपरी कवर को तोड़ दिया तथा, केश ट्रे तोडऩे में नाकाम होने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस को अभी फु टेज नहीं मिले, जिससे यह खुलासा नहीं हो सका कि बदमाश कितने बजे रात और कितनी संख्या में आए थे।
वहीं संवेदनशील क्षेत्र में बने एटीएम में गार्ड की तैनाती नहीं होने से एटीएम का संचालन करने वाली कंपनी की लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हाथीखाना में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगा है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 12 बजे तक लोग हाथीखाना में घूम रहे थे। हाथीखाना में भीड़भाड़ वाले स्थान पर ही एटीएम बूथ है। एटीएम बंद होने के मैसेज के बाद गुरुवार सुबह ग्यारह बजे एटीएम मशीन का संचालन करने वाली कंपनी के अधिकारी पहुंचे। जहां देखा कि मशीन में तोड़-फोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया। कंपनी के अधिकारी रणविजय सिंह की शिकायत पर तलैया पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। विवेचना अधिकरी आरएस राजपूत ने बताया कि बूथ में सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन अभी बैंक प्रबंधन द्वारा फु टेज उपलब्ध नहीं कराया गया है। संभव है कि रात एक बजे के बाद ही वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया होगा। फु टेज मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बदमाश कितने थे और कौन हैं। फिलहाल आस पास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर संदेहियों का सुराग जुटाने का प्रयास किया जा जा रहा है। राजपूत ने बताया कि वारदात के समय एटीएम में गार्ड तैनात नहीं था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved