जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम पिपरिया निवासी एक युवती के खाते से तीन मर्तबा अलग-अलग एटीएम मशीन से 1.60 लाख रुपये पार कर दिये गये। अचरज की बात तो ये है कि पीडि़त ने किसी को न तो अपने एकाउंट की जानकारी दी और न हीं उसने एटीएम बनवाया, इसके बावजूद भी उसके खाते राशि हड़प कर ली गई। जिसकी शिकायत लेकर पीडि़त एसबीआई बैंक बरेला पहुंचा। जहां से मिली जानकारी लेकर पीडि़त सीधे पुलिस थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज करायी। ग्राम पिपरिया निवासी पीडि़त बच्चू लाल यादव ने बताया कि एसबीआई में उसकी बेटी अर्चना यादव के नाम का खाता है। उसके खाते में करीब 1 लाख 60 हजार रुपये की राशि थी। जिसमें से उसने जून माह के मध्य महीने में एक हजार रुपये निकाले थे। इसके बाद उसने कोई राशि उक्त खाते से नहीं निकाली। इसके बाद जब गत् दिवस उसने अपने खाते से रुपये निकालने गया तो उसे बताया गया कि उसके खाते में राशि नहीं है। जब पतासाजी की गई तो उसके खाते से 28 जून व 1 और 2 जुलाई को क्रमश: कमला नेहरू नगर व मेडीकल स्थित एटीएम से राशि आहरित की गई है। इस तरह जालसाजों ने उसके खाते से एक लाख 60 हजार रुपये पार कर दिये। पीडि़त ने बताया कि उसके खाते में दो साल की फसल की कमाई थी, जो कि पूरी लुट जाने से अब उसके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved