- नादरा बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई एटीएम में हुई वारदात
भोपाल। राजधानी में इन दिनों कड़ी चौकसी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती है। वहीं पुलिस के सुरक्षा दावों के बीच शहर में बड़ी वारदात हुई है। दो आरोपियों ने नादरा बस स्टैंड स्थित एसबीआई के एटीएम में मशीन में लोहे की पत्ती फं साकर पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह चोरी कर पाते उससे पहले एटीएम मशीन बंद हो गई। दो बदमाश बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए और अब पुलिस उनके हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एएसआई सत्येंद्र चौबे के मुताबिक अभिषेक भटानिया एसबीआई में प्रबंधक हैं। उन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए बताया था कि नादरा बस स्टैंड पर एटीएम बूथ में13 नवंबर को रात करीब साढेÞ़ सात बजे दो अज्ञात बदमाश आते हैं। पहले वह एटीएम कार्ड लगाकर पैसे निकालने की कोशिश करते हैं। बाद में वह लोहे की पत्ती कैश ट्रे में फं साकर पैसे निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनके तमाम प्रयासों के बीच एटीएम मशीन बंद हो जाती है। कुछ देर तक एटीएम में रहने के बाद वह चलते जाते हैं। इस दौरान बहुत से लोग दूसरी मशीनों से टांजेक्शन करते हैं। एटीएम बंद होने पर बैंक की तकनीकि टीम जांच करने जाती है, तो चोरी के प्रयास का पता चलता है। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने दूसरे दिन ही अज्ञात लड़कों पर मामला दर्ज किया। सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के चहेरे बिल्कुल साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का अंदाजा है ये गैंग बाहर से आई है और उन्होंने ओर भी जगह वारदातें की होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस सूत्रों का दावा है कि आरोपियों के एहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।