भोपाल। राजधानी के कलियासोत पहाड़ी पर स्थित पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में स्थित एटीएम से केश चोरी के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पीपीई किट पहनकर एटीएम में दाखिल हुआ और गैस गटर से मशीन को काटने का प्रयास किया। मशीन में छेड़छाड़ होते ही कंपनी के हैदराबाद स्थित कंट्रोल रूम में सायरने बजने लगा। जहां से भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर चूनाभट्टी पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस वाहन के सायरन की आवज सुनकर बदमाश मौके से फ रार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फु टेज के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का अनुमान है कि एक आरोपी एटीएम के अंदर था जबकि अन्य साथी बाहर खड़े निगरानी कर रहे होंगे। चूनाभट्टी थाने के एएसआई राम सिंह के अनुसार 3-4 सितंबर की दरमियानी रात ढाई बजे अस्पताल के गेट पर लगे एसबीआई के एटीएम में एक बदमाश सफेद पीपीई किट पहनकर घुसा और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे कर दिया। इसके बाद कैमरे में दिखना बंद हो गया। बदमाशों ने एटीएम से कैश चोरी करने के लिए संभवत: गैस कटर से उसकी कई प्लेटें काट दीं, लेकिन कैश तक नहीं पहुंच सके। जब एटीएम को बदमाश भोपाल में काट रहे थे, उस समय रात में ढाई बजे थे। एटीएम मशीन को संचालित करने वाली कंपनी का सर्वर व कंट्रोल रूम हैदराबाद में है। हैदराबाद स्थित कंट्रोल रूम में उक्त एटीएम से छेड़छाड़ करने संबंधी सायरन बजा। कंपनी के अधिकारियों ने तुरंत भोपाल कंट्रोल रूम और भोपाल में पदस्थ कंपनी के अधिकारी योगेश पांडेय को सूचना दी। कंट्रोल रूम में तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और चूनाभट्टी थाने और डॉयल-100 को घटना की जानकारी दी। जब तक डॉयल-100 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची, बदमाश वहां से भाग चुके थे।
आरोपियों का कोई सुराग नहीं
एटीएम मशीन में पीपीई किट पहने युवक घुसा और स्प्रे छिड़क दिया। इसके बाद कैमरे की स्क्रीन बंद होने से फु टेज नहीं मिला। आशंका है कि बदमाश दो से तीन की संख्या में रहें होंगे। किट से चेहरा पूरा ढंका होने के कारण बदमाश की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। खुशीलाल कॉलेज आने-जाने वाले सभी मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग सिटी सर्विलांस से निकलवाई जा रही है। घटना स्थल पर वारदात के समय एक्टिव मोबाइल नंबरों की डिटेल भी निकलवाई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved