• img-fluid

    Post Office के Savings Account पर भी मिलता है ATM Card, ये रहा अप्लाई करने का तरीका

  • November 29, 2021

    नई दिल्ली। हम जब कहीं महीने भर दिन-रात एक करके काम करते हैं, तब कहीं जाकर हमें कुछ पैसे सैलरी के रूप में मिलते हैं। घर चलाने के लिए ये पैसे बेहद जरूरी होते हैं। वहीं, अपने खर्चों में से जब कुछ पैसे बचते हैं तो लोग इस पैसे को अपने बैंक खाते में रखते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके। भारत में वैसे तो सरकारी और गैर सरकारी कई बैंक हैं, जहां लोगों के खाते हैं।

    लेकिन लोग पोस्ट ऑफिस में भी अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट खुलवाते हैं। आमतौर पर लोग अपने पैसे को निकलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस ही जाते हैं, जबकि पोस्ट ऑफिस में भी बैंक की तरह ही एटीएम कार्ड मिलता है। लेकिन शायद आपको इस बारे में पता न हो। अगर आपको भी अपने पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स बैंक अकाउंट के लिए एटीएम कार्ड चाहिए, तो चलिए हम आपको इसको अप्लाई करने के आसान तरीके के बारे में बताते हैं।


    ये रहा प्रोसेस:-
    स्टेप 1 : आपको अपने पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स बैंक अकाउंट पर एटीएम कार्ड लेने के लिए एटीएम फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में एटीएम के अलावा, इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस और मोबाइल बैंकिंग सेवा के लिए आप अनुरोध कर सकते हैं।

    स्टेप 2 : इस फॉर्म को भरने के बाद इसके साथ आपको अपनी पासबुक भी लगानी होगी। इसके बाद इस फॉर्म की जांच जीडीएस द्वारा की जाएगी और आपकी पासबुक जमा करने के लिए एसबी-28 रसीद जारी होगी।

    स्टेप 3 : अब आपके फॉर्म को जीडीएस बीओ जर्नल या बीओ डेली अकाउंट के पास भेजेगा। इसके बाद ये संबंधित पोस्ट ऑफिस जाएगा और वहां पोस्ट मास्टर आपकी सारी जांच करेगा। जांच पूरी होने के बाद वो खाता धारक के नाम पर एटीएम कार्ड जार कर देगा।

    स्टेप 4 : वहीं, जांच में सही पाने पर एसपीएम एसबी एटीएम कार्ड को गार्ड फाइल में रख लेगा। फिर एटीएम जारी करने की तारीख लिखने के बाद पोस्ट मास्टर रजिस्टर में साइन करेगा और फिर आपके एटीएम कार्ड को जीडीएम बीपीएम के पास भेज दिया जाएगा। आखिर में RICT-CBS ब्रांच जहां से आपने इस एटीएम कार्ड को प्राप्त किया था, आप वहां से इसे ले सकते हैं, और साथ में अपनी पासबुक भी ले जा सकते हैं।

    Share:

    भीड़ बढऩे से 2 घंटे में ही बंद कर दिया खजराना मंदिर का गर्भगृह

    Mon Nov 29 , 2021
    गेट से ही लग गई थी श्रद्धालुओं की कतार इंदौर।  प्रशासन (Administration) के आदेश पर शनिवार तडक़े भगवान गणेश (Lord Ganesha) के गर्भगृह (Garbhagriha) को खोल दिया गया, लेकिन भीड़ (Crowd) बढऩे के कारण 2 घंटे बाद ही बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मंदिर (Temple) के पुजारियों (Priests) ने बढ़ती भीड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved