• img-fluid

    एटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे प्रजनेश गुणेश्वरन

  • November 15, 2020

    कैरी। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन एटीपी चैलेंजर इवेंट, एटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। गुणेश्वरन को सेमीफाइनल में डेनमार्क के मिखाइल टोरपेगार्ड के खिलाफ वॉकओवर मिला जिसके कारण वह फाइनल में पहुंचे। जहां उनका सामना अमेरिकी खिलाड़ी डेनिस कुडला से होगा।

    इसके पहले, प्रजनेश ने ब्राजील के थॉमस बेलुस्सी को 3-6, 7-5, 7-6(5) हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दूसरे राउंड में उन्होंने अमेरिका के जैक सॉक को शिकस्त दी थी। इस टूर्नामेंट में भारत के रामकुमार रामनाथन ने भी हिस्सा लिया था, लेकिन वह एकल मुकाबले में रूस के तेयमुराज गाबाश्वीलि से हार कर बाहर हो गए थे। वहीं युगल मुकाबले में वह आंद्रे गोरानसन के साथ उतरे थे जहां हंटर रीसे और सेम वेरबीक की जोड़ी ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    महिला बिग बैश लीग में 100 विकेट हासिल करने वाली पहली गेंदबाज बनी मोली स्ट्रानो

    Sun Nov 15 , 2020
    सिडनी। मेलबर्न रेनेगेड्स की स्पिन गेंदबाज मोली स्ट्रानो रविवार को महिला बिग बैश लीग में 100 विकेट हासिल करने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। स्ट्रानो ने सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। 28 वर्षीय स्ट्रानो ने इस मुकाबले में अपने चार ओवरों में 38 रन देकर 2 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved