कैरी। भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को एटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में प्रजनेश को अमेरिका के डेनिस कुडला ने 6-3, 3-6, 0-6 से हरा दिया।
प्रतियोगिता में चौथी वरीय प्रजनेश ने मैच की शुरुआत दमदार तरीके से की और पहला सेट अपने नाम किया। दूसरी सीड अमेरिकी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए अगले दो सेट अपन नाम कर मैच के साथ खिताब भी जीता। इससे पहले प्रजनेश को सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क के मिखाएल तोरपेगार्ड के खिलाफ मिले वॉकओवर के कारण फाइनल में प्रवेश मिला था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved