खेल

एटीके मोहन बागान ने मिडफील्डर ग्लेन मार्टिंस के साथ किया करार

कोलकाता। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सत्र से पहले एटीके मोहन बागान ने मिडफील्डर ग्लेन मार्टिंस के साथ करार किया है।

गोवा के 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 2019-20 आई-लीग के दौरान चर्चिल ब्रदर्स एससी के लिए 14 मैच खेले। मार्टिंस गोवा में एसईएसए फुटबॉल अकादमी का हिस्सा थे और उन्होंने 2014 में स्पोर्टिंग क्लब डी गोवा के साथ अपने पहले अनुबंध पर हस्ताक्षर किया।

उन्होंने अपने आई-लीग की शुरुआत भारत एफसी के खिलाफ की और दो सत्रों में स्पोर्टिंग के लिए 13 मैच खेला। मिडफील्डर 2019-20 सत्र से पहले चर्चिल ब्रदर्स में शामिल हो गए, और प्रशंसकों को अपनी कड़ी मेहनत के साथ-साथ पासिंग रेंज से प्रभावित किया। क्लब के साथ अपने समय के दौरान, मार्टिन्स हेड कोच बर्नार्डो टावारेस के अधीन एक नियमित स्टार्टर थे।

एटीके मोहन बागान ने आईएसएल ट्रॉफी के साथ-साथ एएफसी कप के लिए भी एक मजबूत टीम बनाई है। मार्टिन्स मिडफील्ड में कोलकाता के दिग्गज खिलाड़ी जेवी हर्नांडेज के साथ दिखेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बाद विदेश मंत्री माइक पोंपियों ने भी कराई कोरोना जांच

Sat Oct 3 , 2020
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि क्रोएशिया में लैंडिंग से 20 मिनट पहले एयरप्लेन में उनका और उनकी पत्नी का टेस्ट किया गया जिसमें वो दोनों कोरोना संक्रमित […]