बड़ी खबर

पानी पर आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन खत्म, स्वाति मालीवाल ने कसा तंज

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी (Atishi) के अनिश्चितकालीन अनशन (hunger strike) को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में पानी की मांग को लेकर पार्टी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखेंगे. AAP सांसद संजय सिंह ने बताया, “अनिश्चितकालीन अनशन पर विराम लगाया जा रहा है. मौसम ठीक हुआ है, बारिश हुई है, 10 MGD पानी बढ़ा है, स्तिथि बेहतर होगी. पार्टी विपक्षी दलों के साथ संसद में दिल्ली के पानी का मुद्दा उठाएगी.” आतिशी के अनशन समाप्त करने पर स्वाति मालीवाल ने तंज कसा.



दिल्ली की जलमंत्री आतिशी पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर थीं. आज यानी मंगलवार को आतिशी को एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. उनकी मांग थी कि दिल्ली के 28 लाख लोगों को 623 MGD पानी दिया जाए. 100 MGD पानी लगातार कम आ रहा था इसलिए आतिशी ने अनशन किया था. उन्होंने हरियाणा सरकार, दिल्ली के LG और प्रधानमंत्री से दिल्ली के हक का पानी मांगा लेकिन अभी तक आतिशी की गुहार नहीं सुनी गयी.

स्वाति मालीवाल ने कसा तंज

स्वाति मालीवाल ने कहा कि सत्याग्रह हमेशा पवित्र मन से किया जाता है। अनशन टूटने पर तंज कसते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि झूठी और गंदी बातें करने से अनशन की शक्ति नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि मैंने दो बार अनशन किया। एक बार 10 दिन का और दूसरी बार 13 दिन का। मेरे अनशन के बाद बच्चों के बलात्कारियों को फांसी की सजा हो ऐसा कानून भी बना।

‘बीजेपी कोई विज्ञान बता दे…’

आम आदमी पार्टी ने कहा कि साल 1994 में दिल्ली के पानी का कोटा 1005 MGD तय हुआ था और आज दिल्ली की आबादी 3 करोड़ से ज्यादा है. इसके बाद भी दिल्ली का पानी का कोटा 1005 MGD है लेकिन इस पानी से भी कटौती की जा रही है. दिल्ली के लोग 3 बार से 7 सांसद जिता रहे हैं. सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी कोई विज्ञान बता दे कि पानी कैसे बनाया जाए, जब पानी नहीं मिलेगा तो प्रोडक्शन कैसे होगा.

उन्होंने आगे कहा कि आतिशी अन्न त्याग कर अनशन पर बैठी रही, डॉक्टर्स ने अनशन तोड़ने की सलाह दी. कल रात उनकी तबीयत बिगड़ी. LNJP हॉस्पिटल और अपोलो हॉस्पिटल में आतिशी का बल्ड सैंपल चेक कराया गया. बल्ड शुगर लेवल 36 बताया गया. डॉक्टर्स ने कहा कि हॉस्पिटल में एडमिट करना होगा, नहीं तो आतिशी का जीवन जा सकता है.

संजय सिंह ने कहा कि रात को पार्टी नेताओं ने आपस में बात की और रात 3.30 बजे आतिशी को LNJP अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया. आतिशी अब भी ICU में भर्ती हैं. ईश्वर से कामना है कि वो जल्द ठीक हो जाएं.

Share:

Next Post

लोगों के बीच चर्चा में आया नमकीन स्वाद वाला चम्मच, 10 हजार रुपये है कीमत

Tue Jun 25 , 2024
डेस्क। जापानी पेय पदार्थ बनाने वाली दिग्गज कंपनी ‘किरिन होल्डिंग्स’ एक अनोखी ‘इलेक्ट्रिक चम्मच’ लॉन्च की है। इसकी खासियत है कि इस चम्मच की मदद से उस खाने का स्वाद भी नमकीन लगेगा, जिसमें नमक नहीं होगा। यानी सेहत की चिंता करने वालों को स्वाद से समझौता नहीं करना पड़ेगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर […]