• img-fluid

    ‘अतीक का बेटा अभी जिंदा, पूरा हिसाब लिया जाएगा’, ट्वीट कर दी दे डाली ये बड़ी धमकी

  • May 08, 2023

    प्रयागराज: अतीक अहमद औऱ अशरफ की हत्या के बाद माफिया बंधुओं के समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है. इस बीच, अतीक अहमद की हत्या को लेकर किए गए एक ट्वीट से उत्तर प्रदेश की पुलिस हरकत में आ गई है. इस ट्वीट में माफिया ब्रदर्स की हत्या का बदला लेने की बात कही गई है. वहीं, यूपी पुलिस के अधिकारियों ने इस ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

    इस ट्वीट को THE SAJJAD MUGHAL नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. ट्वीट में लिखा है नस्ल अभी खत्म नहीं हुई है. अतीक का बेटा अली अभी जिंदा है. इस ट्वीट के साथ अतीक के बेटे असद का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है. ट्वीट में आगे लिखा गया है कि इंशा अल्लाह वक्त औऱ सत्ता एक दिन जरूर बदलेगी. फिर हिसाब भी पूरा लिया जाएगा.


    साइबर सेल ने दर्ज किया केस
    ट्वीट में असद का जो वीडियो पोस्ट किया गया है, वह उसका पुराना भाषण है. जैसे ही सोशल मीडिया पर यह ट्वीट शेयर किय़ा जाने लगा तो इसकी जानकारी यूपी पुलिस के अधिकारियों को लगी. ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने इस पर संज्ञान लेते हुए प्रयागराज की साइबर क्राइम थाने को पत्र भेजा है. साथ ही जिसने भी इस तरीके का ट्वीट किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, साइबर सेल ने ट्वीटर हैंडल पर धारा 505 और आई टी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

    उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्वीट को सोशल मीडिया के जिन-जिन ग्रुप में शेयर किया गया है, उसको चिह्नित किया जा रहा है. जिस हैंडल से ट्वीट किया गया है, उसे चलाने वाले की तलाश की जा रही है. अतीक का बेटा अली नैनी जेल में बंद है, उस पर प्रयागराज में मारपीट कर जमीन कब्जाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि एसआईटी अली को जल्द पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

    Share:

    ईडी के पूरक आरोपपत्र में पश्चिम बंगाल के पशु-तस्करी घोटाले में लॉटरी के पहलू का जिक्र

    Mon May 8 , 2023
    कोलकाता । प्रवर्तन निदेशालय के पूरक आरोपपत्र में (In ED’s Supplementary Chargesheet) पश्चिम बंगाल के पशु-तस्करी घोटाले में (In West Bengal Cattle-Smuggling Scam) लॉटरी के पहलू (Lottery Aspect) का विस्तार से जिक्र किया है (Mentioned in Detail) । सूत्रों के अनुसार, आरोपपत्र में बताया गया है कि कैसे तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved