img-fluid

उमेश पाल हत्याकांड : अतीक का बहनोई भी गिरफ्तार, लेकिन मुकदमा दर्ज कराने वाले खौफ में

April 02, 2023

प्रयागराज (Prayagraj)। उत्‍तरप्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड मामले (umesh pal murder case) में जांच की आंच मेरठ तक पहुंची है। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) और एसटीएफ मेरठ (STF Meerut) ने संयुक्त कार्यवाही के तहत इस मामले में डॉ. अखलाक को गिरफ्तार किया है। उन्हें 120बी का मुल्जिम बताया जा रहा है। पिछले कई दिन से प्रयागराज पुलिस यहां रहकर सुबूत जुटाने का काम कर रही थी। सुबूत मिलने ही शनिवार को डॉ. अखलाक को गिरफ्तार करते हुए टीम उन्हें अपने साथ ले गई। इस बीच अतीक, उसके बेटे समेत गुर्गों पर केस दर्ज कराने वाले जीशान ने शनिवार को वीडियो बयान जारी कर कहा कि यदि योगी सरकार में माफिया अतीक को मिट्टी में न मिला दिया गया तो मेरी हत्या हो जाना तय है।

प्रयागराज पुलिस की ओर से राजेश मौर्या शनिवार को नौचंदी थाने पहुंचे और अपनी आमद दर्ज कराई। करीब छह पुलिसकर्मी उनके साथ मौजूद रहे। इसके अलावा एसटीएफ मेरठ यूनिट से रविंदर सिंह की टीम साथ रही। उन्होंने बताया कि ढबाई नगर में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद का बहनोई डॉ. अखलाक मौजूद है।



पुलिस को इस हत्याकांड में डॉ. अखलाक की भूमिका के मजबूत साक्ष्य मिले हैं। टीम योजनाबद्ध तरीके से ढबाई नगर पहुंची और डॉ. अखलाक को उनके घर से दबोच लिया। राजेश मौर्या ने अपना पक्ष रखा और डॉ. अखलाक को साथ चलने के लिए कहा। कुछ गहमागहमी भी हुई लेकिन पूरी तैयारी से पहुंची प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने उन्हें हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस डॉ. अखलाक को साथ ले गई।
प्रयागराज पुलिस भले ही शनिवार रात डॉ. अखलाक के घर पहुंची हो लेकिन चर्चा है कि टीम पिछले कई दिन से यहां डेरा डाले हुए थी। धीरे धीरे पुलिस पूरे साक्ष्य जुटा रही थी। पूरी प्रक्रिया के बाद प्रयागराज पुलिस ने एसटीएफ को लेकर छापा मारा और डॉ. अखलाक को दबोच लिया। बताया जाता है कि डॉ. अखलाक पर अस्पताल में भी टीम ने नजर बनाए हुई थी।

वहीं इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि उमेशपाल हत्याकांड में अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक की भूमिका सामने आई है। शनिवार को प्रयागराज पुलिस यहां पहुंची और उनके घर से उन्हें मजबूत साक्ष्य के साथ गिरफ्तार किया। टीम उन्हें लेकर प्रयागराज रवाना हो गई। 120बी का मुल्जिम उन्हें बताया है।

विदित हो कि उमेश पाल अपहरण कांड में माफिया अतीक को उम्रकैद की सजा तो हो गई, लेकिन अतीक पर मुकदमा दर्ज कराने वाले उससे खौफजदा हैं। अतीक, उसके बेटे समेत गुर्गों पर केस दर्ज कराने वाले जीशान ने शनिवार को वीडियो बयान जारी कर कहा कि यदि योगी सरकार में माफिया अतीक को मिट्टी में न मिला दिया गया तो मेरी हत्या हो जाना तय है। जीशान ने अतीक और उसके परिवार पर कई आरोप लगाए। जीशान की सुरक्षा में अफसरों ने एक गनर की तैनाती की है।

वहीं दूसरी ओर प्रयागराज में विशेष कोर्ट के फैसले पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल का कहना है कि अपराध और अपराधी के आगे सजा बहुत कम है। अतीक अहमद और उसके गुर्गों को फांसी से कम की सजा मुझे मंजूर नहीं। इधर, अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा देने वाले जज दिनेश चंद्र शुक्ल की सुरक्षा बढ़ाकर वाई श्रेणी की गई है।

Share:

इटली में बनने जा रहा कानून, अंग्रेजी होगी बैन

Sun Apr 2 , 2023
रोम (Rome)। एक तरफ जहां दुनिया में अंग्रेजी भाषा (English language) को बढ़ावा मिल रहा तो वहीं दूसरी ओर कई देश इससे परहेज करने जा रहे हैं। इटली में सरकार (Government in Italy) अंग्रेजी भाषा (English language) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी ने नया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved