प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की शनिवार रात को पुलिस घेरे में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. वारदात को तीन युवकों ने अंजाम दिया, जो पत्रकार (Journalist) बनकर पुलिस के काफिले के नजदीक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग (rapid firing) कर दी. इस दौरान करीब 18 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से 8 गोली अतीक अहमद को लगीं. ये बात अतीक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में सामने आई है.
दरअसल, रविवार दोपहर बाद अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम किया गया. जिसकी रिपोर्ट आने पर यह बात सामने आई कि शूटआउट के दौरान उसके शरीर में कुल 8 गोलियां लगी हैं. इनमें से 1 सिर में, 1 गर्दन में, 1 छाती में और 1 कमर में लगी है. वहीं अभी अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिए गए हैं. जिन्हें चकिया के कब्रिस्तान ले जाया जा रहा है.
बता दें कि अतीक और अशरफ प्रयागराज पुलिस की कस्टडी में थे. जिस वक्त उनकी हत्या की गई, उस वक्त उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था. उनके चारों ओर यूपी पुलिस के जवान भी मौजूद थे. इस दौरान जब मीडिया अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रही थी, तभी पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ 18 राउंड फायरिंग की. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रयागराज के कसारी मसारी के कब्रिस्तान में अतीक और अशरफ के लिए कब्र खोदी गई है. दोनों को आज यहीं पर दफनाया जाएगा. इससे पहले कल शनिवार को अतीक अहमद के बेटे असद को भी इसी कब्रिस्तान में दफन किया गया है. असद के शव को शनिवार की सुबह ही झांसी से प्रयागराज लाया गया था. उसे यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved