• img-fluid

    अतीक ने वकील विजय मिश्र को दिया था आईफोन, जेल में होती थी बात, अब चैट हिस्ट्री से खुलेंगे कई राज

  • August 05, 2023

    प्रयागराज (Prayagraj) । उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या (Murder Case) की साजिश रचने और मुखबिरी करने के आरोपित अधिवक्ता विजय मिश्र (Advocate Vijay Mishra) को भी अतीक (Atiq) ने एक आईफोन (iphone) दिया था। उसी के फेसटाइम एप से अतीक और अशरफ जेल से बात करते थे। पुलिस अब आरोपी अधिवक्ता विजय मिश्र को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। अधिवक्ता से आईफोन की बरामदगी की जाएगी। उसकी चैट हिस्ट्री से पुलिस को कई राज पता चलेंगे।


    पुलिस के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या से पहले साजिश के दौरान अतीक और अशरफ ने अपने गुर्गों को आईफोन मुहैया कराए थे। अतीक के बेटों ने आईफोन पर फेसटाइम एप की आईडी बनाई थी। अतीक के बेटे असद के अलावा अन्य शूटरों व मददगारों को आईफोन दिए गए थे। एक आईफोन अतीक के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ को भी मिला था। बीते दिनों पुलिस ने खान सौलत हनीफ को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आईफोन की बरामदगी की थी। उस आईफोन की चैट से पुलिस को कई राज पता चले थे। करोड़ों रुपये लेनदेन की बात सामने आई थी। खान ने ही बयान दिया था कि कचहरी के अधिवक्ता विजय मिश्र को भी आईफोन दिया गया था। उसी ने 24 फरवरी को उमेश पाल के कचहरी से निकलते ही मुखबिरी की थी। अब पुलिस विजय का आईफोन बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है।

    तीन करोड़ की रंगदारी मामले में बनेगा रिमांड
    अतीक की हत्या के दो दिन बाद ही अधिवक्ता विजय मिश्र पर व्यापारी को कॉल करके तीन करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है। दरियाबाद निवासी प्लाईवुड व्यापारी सईद अहमद ने मई 2023 में अधिवक्ता विजय के खिलाफ तीन करोड़ रुपये रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। व्यापारी ने पुलिस को आडियो रिकार्डिंग भी मुहैया कराई थी। इस केस की पुलिस जांच कर रही है। विजय के लखनऊ में पकड़े जाने के बाद भी इस मुकदमे में अभी आरोपित नहीं किया गया है। पुलिस अब रंगदारी के केस में भी जेल में बंद अधिवक्ता विजय मिश्र का रिमांड बनवाएगी।

    Share:

    दानपेटी से निकली जापान, वियतनाम, ओमान की मुद्रा, कर्मचारियों ने 2 दिन तक गिनी दान राशि

    Sat Aug 5 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । मंदसौर (Mandsaur) के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ (Pashupatinath) मंदिर में दान (Donation) पेटी खुलने के बाद 2 दिनों (days) से गिनती (Counting) का काम चल रहा है. इस गणना में 30 लाख रुपए से ज्यादा की चढ़ोत्री अभी तक निकल चुकी है. खास बात यह रही है कि भारतीय मुद्रा के साथ-साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved