लखनऊ। लखनऊ पुलिस हिरासत में मारे गए गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या पिछले दिनों मारे गए अतीक अहमद के गुर्गे अशरफ ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए शूटर विजय यादव को 1 करोड़ की सुपारी देकर करवाई थी। यादव ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि सिर्फ रुपए के चक्कर में मैंने जीवा को मारा था। अशरफ ने विजय को कहा कि उसका भाई जेल में बंद है। जीवा ने कुछ रोज पहले उसकी दाढ़ी नोंच ली थी और बेइज्जत किया था, इसलिए वह उसकी हत्या करवाना चाहता है। मोटी रकम के के लिए उसने सुपारी ली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved