नई दिल्ली । माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed)की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen)की लोकेशन ओडिशा (Location Odisha)में मिली है। वह कुछ समय पहले तक यहां शरण (Take refuge here till)लिए हुए थी। बमबाज गुड्डू मुस्लिम के साथियों ने उसे शरण दिलाई थी। इस बारे में पुख्ता सुबूतों के साथ सूचना मिलने पर एसटीएफ ने ओडिशा पुलिस को अलर्ट कर दिया। एसटीएफ की एक टीम ने भी वहां पड़ताल की। शाइस्ता तो नहीं मिली पर इस टीम को वहां कई जानकारियां हाथ लगी है। उन्हें क्या-क्या पता चला, इस बारे में अफसर कुछ नहीं बोल रहे हैं। एसटीएफ के एक बड़े अधिकारी ने यह जरूर कहा कि उड़ीसा के अलावा कई राज्यों में शाइस्ता, जैनुब, गुड्डू मुस्लिम, शाबिर, अरमान की तलाश तेज कर दी गई है।
मुखबिरों और सर्विलांस के जरिए इन सूचनाओं के बाद एसटीएफ और यूपी पुलिस इस सवाल का जवाब खोजने में लग गई है कि अगर शाइस्ता वास्तव में देश के बाहर गई है तो उसका पासपोर्ट किस नाम से था…। सिर्फ उसके बारे में ही सुराग मिले हैं…तो अशरफ की फरार पत्नी जैनुब कहां है। पिछले साल फरवरी में उमेश पाल और अप्रैल में अतीक व अशरफ की हत्या के बाद से चुनौती बना गुड्डू मुस्लिम व उसके साथियों का नेटवर्क एसटीएफ और यूपी पुलिस पर भारी पड़ रहा है।
14 राज्यों में छापेमारी,हाथ नहीं आए पांच लाख के इनामी
अंडरवर्ल्ड से लेकर सियासी गलियारों में तूल पकड़ने वाले उमेश पाल हत्याकाण्ड के मुख्य शूटरों गुड्डू मुस्लिम, अरमान व शाबिर पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित हो चुका है। पर, एसटीएफ और यूपी पुलिस के साथ ही खुफिया टीमें भी इनके नेटवर्क को नहीं तोड़ पाई है। गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और यूपी पुलिस 14 राज्यों में छापे मार चुकी है। गुड्डू, शाबिर व अरमान की कई बार लोकेशन अलग-अलग जगह मिलती रही पर पुलिस के पहुंचने पर ये लोग हाथ नहीं आए। एक अधिकारी ने यह स्वीकार किया कि शाइस्ता के कुछ ठिकानों तक एसटीएफ पहुंची थी लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गई थी।
सोशल मीडिया पर कई बार गिरफ्तारी की अफवाह फैली
पिछले कुछ दिनों में कई बार सोशल मीडिया पर कभी शाइस्ता तो कभी गुड्डू मुस्लिम के पकड़े जाने की खबर वायरल होती रही। इन खबरों को लेकर पुलिस भी पशोपेश में पड़ी। कभी शाइस्ता के विदेश में होने तो कभी उसकी गिरफ्तारी। कभी गुड्डू व शाइस्ता के साथ-साथ देखे जाने की खबर तो कभी गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी की खबर। हालांकि इन सभी खबरों का पुलिस अधिकारी खंडन ही करते रहे हैं।
फैक्ट फाइल
-24 फरवरी, 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल और दो गनर की हत्या कर दी गई थी
-15 अप्रैल, 2023 को प्रयागराज में अतीक व अशरफ की हत्या की गई
-गुड्डू मुस्लिम, अरमान व शाबिर के खिलाफ चार्जशीट
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved