img-fluid

अतीक अहमद की बहन और दो भांजियां वांछित अपराधी घोषित, एक से होना है बेटे असद का निकाह

April 09, 2023

प्रयागराज (Prayagraj) । उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में माफ़िया अतीक अहमद (ateek Ahmed) की बहन आयशा नूरी (sister ayesha noori) और उसकी दोनों बेटियों (daughters) को धूमनगंज पुलिस ने आरोपी (accused) बनाया है और उन्हें वांछित घोषित किया है। उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही SIT को पुख्ता सबूत मिले हैं कि हत्याकांड और शूटरों की पूरी जानकारी आयशा नूरी को थी। जानकारी है कि आयशा नूरी के पति अखलाख को STF पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब अतीक की बहन और उसकी दो भांजियों को यूपी पुलिस तलाश रही है। इन तीनों पर उमेश पाल शूटआउट केस की साजिश रचने और शूटरों की मदद करने का आरोप है।

बहन और भांजियों पर जल्द घोषित होगा ईनाम
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की जिन दो भांजियों को आरोपी बनाया गया उसमें से एक का नाम उंजिला बानो है। ये दोनों अतीक की बहन आयशा नूरी की बेटी हैं। इन सभी पर माफिया अतीक के गुर्गे बमबाज गुड्डू मुस्लिम की मदद का आरोप है। पुलिस अब माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी के अलावा उनकी दो बेटियों की भी तलाश में जुटी है। बता दें कि आयशा नूरी के पति अखलाक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। खबर है कि माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और उसकी दो बेटियों के ऊपर पुलिस जल्द ही ईनाम भी घोषित कर सकती है। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि अतीक की बहन आयशा नूरी मेरठ की रहने वाली है।


एक भांजी से असद का तय हुआ था निकाह
ये भी जानकारी है कि आयशा नूरी की एक बेटी से माफिया अतीक के बेटे असद का निकाह तय हुआ था। पिछले साल दोनों की सगाई भी हो चुकी है। अतीक का बेटा असद उमेश पाल शूटआउट केस में शामिल था। उस पर पांच लाख रुपए का ईनाम भी घोषित है। अतीक की बहन आयशा नूरी के पति डॉक्टर अखलाक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उमेश पाल शूटआउट केस में शामिल शूटर गुड्डू मुस्लिम आयशा नूरी के घर गया था। पुलिस को जानकारी मिली है कि शूटर गुड्डू मुस्लिम वारदात के करीब 10 दिन बाद 17 घंटे तक आयशा नूरी के घर पर था। यहां गुड्डू मुस्लिम की खातिरदारी की गई थी और उसे पैसे भी दिए गए थे।

Share:

सावधान- अगर पत्नी ने पति को अपशब्‍द कहे तो बन सकता है तलाक का आधार

Sun Apr 9 , 2023
कलकत्ता (Calcutta)। पहले, हम आपको बताना चाहेंगे की एक अच्छे मित्र (good friends) के रूप में आप चीजों को बेहतर बनाने के लिए एक अतिरिक्त प्रयास करे और उनका सामंजस्य बैठने की कोशिश करे। तलाक सबसे अंतिम विकल्प है जब सुलह के सरे विकल्प समाप्त हो चुके हो। ये मानते हुए की आपके दोनों मित्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved