img-fluid

birthday special: एक्टिंग से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं Athiya Shetty

November 05, 2022

बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड में से एक सुनील शेट्टी ( (Sunil Shetty)) की बेटी आथिया (Athiya Shetty) का जन्म 5 नवंबर 1992 को मुंबई में हुआ। आथिया (Athiya Shetty)के पिता सुनील शेट्टी बॉलीवुड के फेमस अभिनेता हैं ,तो वहीं आथिया की मां माना शेट्टी की गिनती भारत की सबसे पॉवरफुल बिजनेस वूमेन में होती है। अपने पिता को अभिनय करते देख आथिया (Athiya Shetty)  के मन में छोटी उम्र से ही अभिनय करने का शौक पलने लगा। न्यूयॉर्क फिल्म एकेडेमी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आथिया ने 2015 में निखिल आडवाणी की फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में आथिया के अपोजिट सूरज पंचोली थे। यह फिल्म सफल तो रहीं ,लेकिन जितनी उम्मीद थी उतनी नहीं चल पाई। हालांकि इस फिल्म में आथिया के अभिनय को काफी सराहा गया।



‘हीरो’ के बाद आथिया की तीन फिल्में ‘मुबारकां’ , ‘नवाबजादे’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ आईं, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। अभिनय के अलावा आथिया ‘फेमिना,वेरव, वोग और हैलो सहित कई मैग्जीनों के कवर पेज पर भी नजर आईं। अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्मफेयर के कवर पेज पर भी नजर आ चुकीं हैं, जो काफी चर्चा में रहा।

आथिया बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में कम समय में अपनी पहचान बनाई है। आथिया अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशन सेन्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। आथिया सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है। इन दिनों आथिया क्रिकेटर केएल राहुल संग अपने रलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

Share:

'इमरजेंसी' की शूटिंग के लिए लोकेशन सर्च दौरान नदी में स्लिप हुईं Kangana Ranaut

Sat Nov 5 , 2022
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की प्री-प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब कंगना इस फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन सर्च कर रही हैं। हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) इसके लिए ‘इमरजेंसी ‘ की टीम के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved