img-fluid

स्ट्रिप क्लब वीडियो पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, KL Rahul को ट्रोल करने वालों को दिया ये जबाव

May 28, 2023

मुंबई (Mumbai) । अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने लंदन से अपनी और केएल राहुल के साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने उस वायरल वीडियो (viral video) पर भी सफाई दी जिसके साथ दावा किया गया कि केएल राहुल (KL Rahul) लंदन में एक स्ट्रिप क्लब में पहुंचे थे। दोनों अपने कुछ दोस्तों के साथ एक क्लब गए थे। क्रिकेटर चोटिल होने की वजह से आईपीएल से बाहर हैं और सर्जरी को लेकर ब्रेक पर हैं। वीडियो सामने आने के बाद केएल राहुल को ट्रोल किया जाने लगा। अब इस पर अथिया ने चुप्पी तोड़ी है।


पोस्ट लिखकर क्या बोलीं अथिया
अथिया ने कहा कि वह आमतौर पर चुप रहना पसंद करती हैं लेकिन कई बार जवाब देना जरूरी हो जाता है। अथिया ने ऐसे दावों को खारिज करते हुए लिखा, ‘मैं आमतौर पर चुप रहना पसंद करती हूं और रिएक्शन नहीं देती हूं लेकिन कभी-कभी अपने लिए खड़ा होना जरूरी होता है। राहुल, मैं और हमारे दोस्त एक रेगुलर जगह पर गए थे जैसा कि हर कोई करता है। चीजों को अलग संदर्भ में देखना बंद करिए और रिपोर्टिंग करने से पहले तथ्यों की पड़ताल करिए। शांति और प्यार।’

यूजर्स करने लगे ट्रोल
बता दें कि वायरल वीडियो में एक्जॉटिक डांसर्स (exotic dancers) हैं। उसके बाद पार्टी में एक शख्स नजर आ रहा है जो संभवत: केएल राहुल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके साथ अथिया भी पार्टी में थीं। रेडिट पर यह वीडियो शेयर किया गया है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘ये किस तरह का शादीशुदा कपल है जिसकी कुछ समय पहले ही शादी हुई है। क्या यह उनका हनीमून फेज (honeymoon phase) है? किसी की निजी पसंद पर सवाल नहीं है लेकिन यह अजीब है।’ एक यूजर ने कहा, ‘क्या उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं?’ एक यूजर ने लिखा, ‘स्ट्रिप क्लब में जाना गलत क्यों है? लोग पॉर्न भी देखते हैं तो क्या वह गलत है?’

इसी साल शादी के बंधन में बंधे
केएल राहुल और अथिया ने इसी साल जनवरी में शादी की थी। सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस पर शादी की रस्में निभाई गईं जिसमें करीबी रिश्तेदार और मेहमान ही पहुंचे। अथिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार 2019 में फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आई थीं।

Share:

बेहद भव्य और त्रिभुजाकार अवस्था में बना है नया संसद भवन, जानिए क्‍या है इसकी विशेषता

Sun May 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कुछ ही देर में नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन (Inauguration) करने वाले हैं। आज देशभर की नजरें भारतीय लोकतंत्र के नए मंदिर पर हैं। बेहद भव्य और त्रिभुजाकार अवस्था में बना नया संसद भवन रविवार को 135 भारतीयों के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved