नई दिल्ली (New Delhi) । बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Bollywood actress Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (cricketer kl rahul) सोमवार को सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में शादी के बंधन में बंध गए। दुनिया भर में मौजूद करोड़ों फैंस और ढेरों सेलेब्रिटीज ने न्यूली वेड कपल को सोशल मीडिया के जरिए शादी की शुभकामनाएं दी हैं। आलिया भट्ट, करीना कपूर, अंशुला शर्मा, करिश्मा कपूर, करण जौहर, कार्तिक आर्यन और विकी कौशल समेत तमाम स्टार्स ने Athiya Shetty और KL Rahul को विश किया है।
अनुष्का शर्मा ने कपल को दीं शुभकामनाएं
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने सोमवार शाम को शादी की तस्वीरें फैंस के लिए रिलीज कीं। जिसके कुछ ही मिनट बाद सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरीज पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘शुभकामनाएं अथिया और राहुल। दुआ करती हूं कि तुम दोनों जीवन भर साथ रहो, ढेर सारा प्यार और खुशियां पाओ।’
आलिया-करीना ने कैप्शन में लिखी ये बातें
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने जहां पोस्ट की गई तस्वीरों पर हर्ट इमोजी वाला कमेंट किया वहीं इंस्टा स्टोरीज पर उन्होंने लिखा- तुम दोनों को ढेरों शुभकामनाएं। करीना कपूर खान ने लिखा, ‘इस खूबसूरत कपल को ढेरों शुभकामनाएं। जिंदगी भर ढेर सारी खुशियां और प्यार मिले।’ करिश्मा कपूर ने लिखा, ‘इस प्यारी जोड़ी को शुभकामनाएं। तुम्हें सब कुछ बेस्ट मिले मेरी क्यूटी अथिया।’ करण जौहर ने लिखा- मोहब्बत के एक दशक के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
अनन्या से लेकर कियारा तक ने किया विश
संजय दत्त, ईशा देओल, कार्तिक आर्यन, अजय देवगन और विकी कौशल ने भी कपल को विश किया है। कृति सैनन, इलियाना डिक्रूज, प्रीती जिंटा विराट कोहली और कियारा आडवाणी के अलावा परिणीति चोपड़ा ने भी कपल को शुभकामनाएं दी हैं। अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरी प्यारी सनशाइन गर्ल। मेरा दिल भर आया है। तुम दोनों को ढेर सारा प्यार, खुशियां, दोस्ती और साथ मिले हमेशा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved