नई दिल्ली: नया Electric Scooter लेने का है मन तो आप लोगों के लिए Ather Energy ने एक नया मॉडल लॉन्च कर दिया है, Ather 450s के अलावा कंपनी ने Ather 450x को भी अपडेट करते हुए एक नया वेरिएंट उतारा है. कितनी है इन मॉडल्स की कीमत, ड्राइविंग रेंज और फीचर्स? आइए एक-एक कर आपको इन सभी के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं.
Ather 450s की बैटरी, रेंज और स्पीड डिटेल
एथर के इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9kWh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 115 किलोमीटर (IDC रेंज) तक की दूरी तय कर सकता है. ये स्कूटर 3.9 सेकंड में ही 0 से 40 की रफ्तार पकड़ लेता है और इस स्कूटर के साथ आपको 90kmph की टॉप स्पीड मिलेगी.
Ather 450s फीचर्स-चार्जिंग टाइम
एथर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने डीपव्यू डिस्प्ले, फॉलसेफ, नया स्विचगियर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे कई काम के फीचर्स दिए हैं जिनकी वजह से रेंज 7 फीसदी तक इंप्रूव हो रही है. कंपनी ने बताया कि ग्राहक एथर ग्रिड फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर इस स्कूटर को चार्ज कर सकते हैं.
Ather 450s Price: कितनी है कीमत?
एथर ने इस मॉडल के भी दो वेरिएंट्स को ग्राहकों के लिए उतारा है, कोर और प्रो. कोर वेरिएंट का दाम 1.29,999 रुपये (एक्स शोरूम) है तो वहीं प्रो वेरिएंट के लिए आप लोगों को 1.43 लाख (एक्स शोरूम) रुपये खर्च करने होंगे.
Ather 450x Price: जानिए दाम
एथर के इस स्कूटर का नया वेरिएंट छोटी बैटरी (2.9 kWh) के साथ उतारा गया है, ये मॉडल दो वेरिएंट्स में आप लोगों को मिलेगा एक कोर और दूसरा प्रो. कोर वेरिएंट की कीमत 1,37,999 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जो 1,52,999 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.इस मॉडल में छोटी बैटरी दी गई है लेकिन इसके वाबजूद भी ये स्कूटर 3.3 सेकंड में ही 0 से 40 की रफ्तार पकड़ लेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved